IPL 2023: अगर नहीं खेले ऋषभ पंत, तो उनकी जगह कौन होगा दिल्ली का कप्तान?, ये 3 है मजबूत दावेदार...टीम जल्द कर सकती है ऐलान

क्रिकेट न्यूज़

Update: 2023-01-01 12:48 GMT

नई दिल्ली I टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें दिल्ली से रुड़की जाते समय पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और उसके बाद उनकी कार में आग लग गई। हालांकि अभी पंत देहरादून के अस्पताम में भर्ती है, जहां उनका इलाज चल रहा है। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट में ये बताया जा रहा है कि पंत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज और आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल है। ऐसे में पंत अगर अनफिट रहते है, तो उनकी जगह दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी के लिए ये 3 खिलाड़ी बेहतर विकल्प साबित हो सकते है।

दरअसल, दिल्ली की टीम में सबसे अनुभवी ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर है, ऐसे में दिल्ली वॉर्नर पर दांव लगा सकती है। खास बात यह है कि वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 में आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। ऐसे में डेविड वॉर्नर कप्तानी के रूप में एक बड़ा विकल्प हो सकता है। अगर दिल्ली कैपिटल अनुभव की जगह युवा जोश को तरहीज देती है तो फिर वॉर्नर की जगह पृथ्वी शॉ को कप्तानी सौंपी जा सकती है। हालांकि शॉ ने कभी आईपीएल में कप्तानी नहीं की है, लेकिन उन्हें कप्तानी का लंबा अनुभव है, 2018 के अंडर-19 विश्व कप में उनके नेतृत्व में टीम इंडिया ने विश्वकप जीता था। ऐसे में उनके पास कप्तानी की क्षमता है। वहीं तीसरे विकल्प के तौर पर दिल्ली की टीम के पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर मिचेल मार्श भी हो सकते हैं। मार्श भी ऑस्ट्रेलिया के अंडर-19 टीम के कप्तान रह चुके हैं। खास बात यह है कि मार्श ने अपनी टीम को खिताब भी जिताया था। ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दिल्ली इन्ही तीन खिलाड़ियों में से किसी एक को कप्तान बना सकती है। हालांकि टीम किसी और प्लेयर भी दांव लगा सकती है, जल्द ही इसका खुलासा हो सकता है।

Tags:    

Similar News