IND vs NZ Final 2025 Live Updates: भारत 12 साल बाद फिर बना चैंपियंस ट्रॉफी का बादशाह, न्यूजीलैंड से लिया 25 साल पुराना बदला
15 ओवर का खेल समाप्त
15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट गंवाकर 83 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेरिल मिचेल नौ रन और टॉम लाथम दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। न्यूजीलैंड को 13वें ओवर में 75 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल देखने को मिला है। उन्होंने रचिन रवींद्र के बाद केन विलियम्सन को भी पवेलियन भेजा। कुलदीप ने विलियम्सन का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 11 रन बना सके। इससे पहले रचिन 37 रन और विल यंग 15 रन बनाकर आउट हुए थे। यंग को वरुण ने पवेलियन भेजा।
न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
13वें ओवर में 75 के कुल स्कोर पर न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को आउट किया। वह 14 गेंद में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. कीवी टीम ने सिर्फ 18 रनों के भीतर तीन विकेट गंवा दिए हैं।
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा
11वें ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा। कुलदीप यादव ने रचिन रवींद्र को बोल्ड मारा. वह 29 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। कीवी टीम ने 69 रनों पर दूसरा विकेट गंवाया।
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा
8वें ओवर में 57 के स्कोर पर कीवी टीम का पहला विकेट गिरा। वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को LBW आउट किया। वह 23 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
कैच छूटा!
अरे! शमी ने कैच छोड़ दिया। रोहित शर्मा बिल्कुल भी खुश नहीं दिख रहे हैं। यह एक बड़ा मौका था। शमी ने तुरंत मेडिकल मदद मांगी! स्टंप्स पर फुल लेंथ डिलीवरी पर रचिन रविंद्र ने गेंद को सीधा बॉलर की तरफ उछाल दिया। मोहम्मद शमी ने अपने फॉलो-थ्रू के दौरान, अपने बाएं कंधे के ऊपर पहुँचकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद मिड ऑन की तरफ चली गई, जिससे एक रन बन गया।
छठे ओवर में बने 9 रन
न्यूजीलैंड की टीम की तरफ से विल यंग और रचिन रवींद्र की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 6 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर 46/0 रहा।
चौथे ओवर में हार्दिक की धुनाई
चार ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए हैं। हार्दिक के इस ओवर की आखिरी तीन गेंद पर रचिन ने तीन बाउंड्री बटोरीं। उन्होंने एक छक्का और दो चौके लगाए। रचिन 16 और यंग आठ रन बनाकर क्रीज पर हैं। हार्दिक के इस ओवर में 16 रन न्यूजीलैंड ने बटोरे।
मैट हेनरी टूर्नामेंट से बाहर
भारत के खिलाफ फाइनल मैच में टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने बताया कि प्रमुख पेसर मैट हेनरी रिकवर नहीं हो पाए और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को प्लेइंग-11 में मौका मिला है। बता दें कि 4 मैचों में मैट हेनरी ने 10 विकेट लिए थे। अब उनके बिना खिताबी मैच में उतरना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा।
मैच शुरू
मैच की शुरुआत हो चुकी है। विल यंग और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। भारत की ओर से शमी ने पहले ओवर में गेंदबाजी की। पहले ओवर में चार रन बने। आखिरी गेंद पर यंग ने चौका लगाया।
रोहित एक बार फिर हारे टॉस
भारत ने अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है और रिकॉर्ड तीसरा खिताब जीतने के लिए इस खेल में प्रबल दावेदार के रूप में उतर रहा है। हालांकि, भारत ने कभी भी किसी बड़े आईसीसी इवेंट के फाइनल में न्यूजीलैंड को नहीं हराया है। वहीं अब इस बड़े फाइनल में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। रोहित लगातार 12वां तो भारत 15वां टॉस वनडे फॉर्मेट में हारा है।
🚨 Toss News 🚨
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
New Zealand have elected to bat against #TeamIndia in the #ChampionsTrophy #Final!
Updates ▶️ https://t.co/uCIvPtzs19#INDvNZ pic.twitter.com/pOpMWIZhpj