Rishabh Pant Injury Update: भारत को लगा फिर बड़ा झटका! ऋषभ पंत इंग्लैंड सीरीज से हुए बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह

Rishabh Pant Bahar: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारत को एक बड़ी झटका लगा है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Indian Wicketkeeper Batsman Rishabh Pant) इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके पीछे की वजह उनका घायल होना है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पंत का इस टेस्ट में बल्लेबाजी न करना भारतीय टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

Update: 2025-07-24 10:37 GMT

Rishabh Pant Bahar: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज (Test Series) में भारत को एक बड़ी झटका लगा है। दरअसल, भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Indian Wicketkeeper Batsman Rishabh Pant) इस टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। इसके पीछे की वजह उनका घायल होना है। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। पंत का इस टेस्ट में बल्लेबाजी न करना भारतीय टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है।

ऐसे लगी चोट

बता दें कि मैनचेस्टर के पहले दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी क्रिस वोक्स की गेंद सीधे उनके पैर में आ लगी। गेंद के लगते ही वह जमीन पर लेट गए और दर्द से कहराने लगे। जिसके बाद उन्हें उठाने की कोशिश की गई, लेकिन वह असफल रहे। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के दाहिने पैर की हड्डी टूट गई है। जिसके लिए डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है।




 


भारतीय टीम को भुगतना पड़ सकता है खामियाजा

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बाहर होना भारतीय टीम को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। बता दें कि मैनचेस्टर टेस्ट (Manchester Test) की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अब उनके टीम से बाहर होने और बल्लेबाजी न करने का खामियाजा भारतीय क्रिकेट टीम को भुगतना पड़ सकता है। क्योंकि अगर भारतीय टीम इस टेस्ट में हारती है तो वह सीरीज से बाहर हो जाएगी।




 


 ये खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर

बता दें कि यह पहली घटना नहीं है जब किसी भारतीय टीम के खिलाड़ी को चोट लगी हो और वह बाहर हो गया हो। इससे पहले भी कई खिलाड़ी घायल हुए हैं और बाहर हो गए हैं। ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। आकाश दीप (ग्रोइन) और अर्शदीप अंगूठे में चोट के कारण चौथा टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। वहीं शार्दुल ठाकुर और अंशुल कंबोज को इस बार चौथे टेस्ट में मौका दिया गया है।   

Tags:    

Similar News