लड़खड़ाते हुए गिरे जमीन पर: मैच के दौरान शिखर धवन के प्राइवेट पार्ट पर लगी गेंद, दर्द से मैदान पर ही लेट गए... देखें
नईदिल्ली 19 अप्रैल 2022 I क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा होता है कि खिलाड़ी खेल के दौरान घायल हो जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स (PBKS vs SRH) के बीच खेले गए मुकाबले में, जब मैच में पहली बार पंजाब की कप्तानी कर रहे शिखर धवन चोटिल हो गए। जिसके चलते वह मैच में केवल 8 रन ही बना पाए।
दरअसल, उस ओवर में चौथी गेंद को फ्लिक करने के कोशिश में गेंद शिखर धवन के बल्ले के अंदरूनी किनारे से लगकर उनके प्राइवेट पार्ट पर जा लगी. धवन इसके चलते काफी तकलीफ में दिखाई दिए और वह मैदान पर ही लेट गए. फिर टीम के फिजियो ने मैदान पर आकर धवन का उपचार किया. आखिरकार 10 मिनट मिनट के लंबे इंतजार के बाद धवन खेलने के लिए फिर से अपने पैरों पर खड़े हो पाए. वैसे, कप्तान धवन बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने ही उन्हें चलता किया. धवन गेंद को पुल करने के चक्कर में मिड-ऑन पर खड़े मार्को जानसेन को कैच थमा बैठे. बाएं हाथ के बल्लेबाज धवन ने 11 गेंदों पर 8 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल था.
Shikhar Dhawan Wicket VIDEOhttps://t.co/lKnc0aLzdk
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) April 17, 2022
OUCH!
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) April 17, 2022
Dhawan gets hit on the box and needs some assistance. Hope he's fine 🤞#SaddaPunjab #IPL2022 #PunjabKings #PBKSvSRH #ਸਾਡਾਪੰਜਾਬ
धवन इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. धवन आईपीएल करियर में 6000 रन पूरा करने से महज 11 रन दूर हैं. धवन ने अबतक 198 आईपीएल मुकाबलों में 34.81 की औसत से 5989 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 44 अर्धशतक निकले.शिखर धवन आईपीएल 2022 की नीलामी में खरीदे जाने वाले पहले खिलाड़ी थे. नीलामी में धवन को पंजाब किंग्स ने 8.25 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले धवन आईपीएल के पिछले तीन सत्रों में दिल्ली कैपिटल्स (DC)की टीम का हिस्सा थे