Cricketer Kuldeep Yadav Mangetar: कौन है क्रिकेटर कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका? देखने में भी है बेहद खूबसूरत, जानिए दोनों की लव स्टोरी...

Cricketer Kuldeep Yadav Mangetar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Spinner Kuldeep Yadav) अपने निजी जीवन को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 जून को सगाई कर ली है.

Update: 2025-06-05 11:36 GMT
Cricketer Kuldeep Yadav Mangetar: कौन है क्रिकेटर कुलदीप यादव की मंगेतर वंशिका? देखने में भी है बेहद खूबसूरत,

Cricketer Kuldeep Yadav Mangetar

  • whatsapp icon

Cricketer Kuldeep Yadav Mangetar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव (Spinner Kuldeep Yadav) अपने निजी जीवन को लेकर सुर्ख़ियों में आ गए हैं. स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 जून को सगाई कर ली है. उनकी सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. हर कोई ये जानना चाह रहा है आखिर उनकी मंगेतर है कौन, तो चलिए जानते हैं उनकी मंगेतर है कौन है और कैसे दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई है...

कौन है कुलदीप यादव की मंगेतर

मिली जानकारी के अनुसार, कुलदीप यादव की मंगेतर का नाम वंशिका चड्ढा है. वंशिका चड्ढा उनकी बचपन की दोस्त हैं. वंशिका चड्ढा कानपुर के श्यामनगर लालबंगला की रहने वाली है. वंशिका के पिता योगेंद्र सिंह चड्ढा एलआईसी में काम करते हैं. उनकी स्कूली पढ़ाई सेंट मैरी से हुई है. उसके बाद वंशिका आगे की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया चली गयी. वंशिका अभी ऑस्ट्रेलिया में ही जॉब करती हैं. 

स्पिनर कुलदीप यादव और वंशिका चड्ढा दोनों बचपन से दोस्त हैं. धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गयी. और अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. अपने रिश्ते में आगे बढ़ते हुए कुलदीप यादव और वंशिका चड्ढा ने सगाई कर ली. कुलदीप की सगाई का समारोह 4 जून को लखनऊ के शानदार होटल सेंट्रम में आयोजित हुआ था. इसमें उनके परिवार के लोग और कुछ क्रिकेटर दोस्त शामिल हुए.

सगाई की तसवीरें वायरल

कुलदीप यादव और वंशिका चड्ढा अपने सगाई समारोह में बेहद खूबसूरत दिख रहे थे. कुलदीप ने सगाई में ऑफ व्हाइट कलर का सूट पहना था. उनकी मंगेतर वंशिका ने ऑरेंज कलर का लहंगा कैरी किया था. जिसमे वंशिका काफी खूबसूरत दिख रही थी. दोनों की तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर छायी हुई है.इस नई जोड़ी पर सभी जमकर प्यार बरसा रहे हैं. कुलदीप यादव और वंशिका चड्ढा की सगाई में दौरान भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह समेत कई क्रिकेटर्स शामिल हुए. इस दौरान रिंकू सिंह की मंगेतर जौनपुर के मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज भी सगाई में मौजूद रही.

कब होगी शादी

दोनों की शादी की बात करें तो खबर है पहले शादी जून के आखरी सप्ताह में होने वाली थी. लेकिन टीम इंडिया के इंग्लैड दौरे के चलते इनकी शादी की तारीख बदल दी गयी है. वहां 20 जून से कुलदीप यादव को पहला टेस्ट मैच खेलना है. ऐसे में उनकी शादी इस साल के आखिरी में हो सकती है. 

सगाई की वीडियो 


Tags:    

Similar News