Cricket News: हाय... ये...नर्वस 99

Cricket News 143 सालों में खेले गए ढाई हजार से अधिक टेस्ट में ऐसे भी अवसर आए हैं कि सारे स्टेडियम को सांप सूंघ गया और बल्लेबाज 99, 199 या 299 पर आउट हो गया।

Update: 2023-07-28 06:18 GMT

संजय दुबे। एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

तीन अंकों के सबसे छोटी संख्या 100 माना जाता है। क्रिकेट में आप व्यक्तिगत रूप से 100 रन बनाओ या 400 रन माना शतक ही जाना जाता है। मगर 143 सालों में खेले गए ढाई हजार से अधिक टेस्ट में ऐसे भी अवसर आए हैं कि सारे स्टेडियम को सांप सूंघ गया और बल्लेबाज 99, 199 या 299 पर आउट हो गया। टेस्ट इतिहास में 31 जनवरी 1934 को ऐसा अवसर भी आया कि डॉन ब्रैडमैन 299 रन पर नॉट आउट रह गए। 57 साल बाद 31 जनवरी1991 को इतिहास दोहराया गया और न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो 299 रन बनाकर आउट हो गए। इंग्लैंड के जॉनी बेयस्ट्रो कल नर्वस 99* के गवाह बने। वे99 पर पैवेलियन जाने वाले ऐसे बल्लेबाज़ों की फेरहिस्त में आ गए जो 99 रन को 100 में नहीं बदल पाए।

ऐसे 6 बल्लेबाज़ जो 99 रन बना 2 बार आउट हुए

जॉन राइट (न्यूज़ीलैंड) रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), माइकल आर्थटन (इंग्लैंड), वैल्वेट ऑस्ट्रेलिया), सौरव गांगुली( भारत), मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) है। जॉनी बेयस्ट्रो 7 वें बल्लेबाज़ है जो 99 के फेर में दोबारा रह गए।

टेस्ट इतिहास में केवल 2 अवसर ऐसे आए हैं जब बल्लेबाज 300 रन नहीं बना पाए और 299 पर अटक गए पहली बार डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) द. अफ्रीका के विरुद्ध 299 रन पर नॉट आउट रह गए दूसरी बार मार्टिन क्रो (न्यूज़ीलैंड) श्रीलंका के खिलाफ 299 पर आउट हो गए।

टेस्ट इतिहास में 12 अवसर ऐसे आए जिसमें बल्लेबाज 199 रन को 200 रन पर नहीं ले जा सके और 199 रन पर ही उनको वापस जाना पड़ा। ये बल्लेबाज हैं-

199 मुद्दसर नज़र (पाक)

199 इलियट(ऑस्ट्रेलिया)

199 सनत जयसूर्या (श्रीलंका)

199 स्टीव वॉ(ऑस्ट्रेलिया)

199 यूनुस खान(पाक)

199 आई आर वेल्स( इंग्लैंड)

199स्टीवन स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)

199 के एल राहुल(भारत)

199 डी एल्गर(द अफ्रीका)

199 डुप्लेसिस(द अफ्रीका)

199 एंजेलो मैथ्यूज (श्रीलंका)

नर्वस 99 क्रिकेट का एक जुमला है। 99 रन पर पहुंचते ही 100 रन का प्रेशर ऐसा बढ़ जाता है कि एकाग्रता टूट जाती है और विकेट गिर जाता है। टेस्ट इतिहास में 77 ऐसे अवसर आए हैं जिसमें 99 रन 100 में नहीं बदल पाया। 7 बल्लेबाज तो दो बार 99 रन पर ही रुक गए। 99 रन बना 2 बार आउट होने बल्लेबाज़ जॉन राइट (न्यूज़ीलैंड) रिची रिचर्डसन (वेस्टइंडीज), माइकल आर्थटन(इंग्लैंड), वैल्वेट (ऑस्ट्रेलिया), सौरव गांगुली (भारत), मिस्बाह उल हक (पाकिस्तान) जॉनी ब्रेयस्ट्रो (इंग्लैंड) हैं।

देशवार नर्वस 99 पर आउट होने या नाबाद रहने वाले खिलाड़ी इस प्रकार है।

ऑस्ट्रेलिया(23)

सी. हिल्स, सटक्लिफ, पियरफिल्ड, ब्राउन, के . मिलर, मोरिस, मैकडोनाल्ड, कापर, इयान चैपल, एडवर्ड, किम ह्यूज, डी जोंस, मार्क वा, वेलवेट, स्टीव वा, शेन वार्न, मैथ्यू हेडन, केटिस, जस्टिन लेंगर, रिकी पोंटिंग, स्टार्क,, शेन मार्श, डी. एल्गर, टीम हेड

इंग्लैंड(12)

सरक्लिफ्ट, पेंटर, यार्डली, एम स्मिथ, डेक्सटर, डेनिस एमिस, ज्योफ बॉयकॉट, ग्राहम गूच, एम माक्सन, माइक आर्थटन, ट्राइकोइस, जॉनी बेस्ट्रो

भारत(9)

एम जयसिम्हा, सुरती, अजीत वाडेकर, नवजोत सिंह सिद्धू,सौरव गांगुली, एम एस धोनी, वीरेन्द्र सहवाग,एम विजय

पाकिस्तान(9)

मुश्ताक अहमद, माजिद खान, जावेद मियादाद, सलीम मलिक, आमीर सोहेल, इंजमाम उल हक, असीम कमाल, मिस्बाह उल हक, बाबर आज़म

न्यूजीलैंड(5)

रिचर्ड् हेडली, जॉन राइट, दीपक पटेल, मैकुलम, डेनियल विटोरी

द अफ्रीका(4)

मिशेल, गोडार्ड, मैकेंजी, डिविलियर्स, डुप्लेसिस

श्रीलंका(4)

सनथ जयसूर्या, अर्नाल्ड, डी जयवर्धने, एंजेलो मैथ्यूज,

वेस्टइंडीज(4)

ए. रे,रोहन कन्हाई, फोस्टर, रिची रिचर्डसन,

ज़िम्बाब्वे(1)

केम्पबेल

146 साल में 99,199 औऱ 299 तक पहुंच कर 100,200 औऱ 300 रन न बना पाने वाले अभी और भी आएंगे क्योकि क्रिकेट में रिकार्ड बनते ही टूटने के लिए है।

Full View

Tags:    

Similar News