VIDEO: विराट कोहली को कोच राहुल द्रविड़ ने दी खास कैप, बीसीसीआई से मिला सम्मान... मैदान पर विराट को गले लगाते दिखी अनुष्का शर्मा
नईदिल्ली 4 मार्च 2022 I भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। मोहाली में भारत और श्रीलंका का मुकाबला खेला जा रहा है। विराट भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 2008 अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय कप्तान के कप्तान रहे विराट ने जल्द ही टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। 2014 में उन्हें टीम की कप्तानी भी मिल गई थी।
What a moment to commemorate his 100th Test appearance in whites 🙌🏻
— BCCI (@BCCI) March 4, 2022
Words of appreciation from the Head Coach Rahul Dravid and words of gratitude from @imVkohli👏🏻#VK100 | #INDvSL | @Paytm pic.twitter.com/zfX0ZIirdz
कोच राहुल द्रविड़ ने मोहाली में टेस्ट मैच शुरू होने से पहले विराट को कैप दी. इस दौरान कोहली के पास अनुष्का भी खड़ी थीं. कोहली ने कैप लेने के बाद कोच और सभी खिलाड़ियों को शुक्रिया कहा. इसके बाद उन्होंने अनुष्का को गले लगाया और किस किया. इसका वीडियो बीसीसीआई ने ट्वीट किया है. वीडियो पर फैंस कई तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. विराट के पास अनुष्का को देखकर कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. जबकि कोहली के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. विराट ने टेस्ट करियर में अब तक 7 दोहरे शतक जड़े हैं. इसके साथ-साथ उन्होंने 27 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं.