Chhattisgarh News: एनपीएल में एनआईसी मंत्रालय और परिवहन विभाग ने शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल की

Chhattisgarh News:

Update: 2024-12-26 12:15 GMT

Chhattisgarh News: नवा रायपुर। एनपीएल : विभागाध्यक्ष राजपत्रित अधिकारी संघ एवं शासकीय कर्मचारी संघ के संयुक्त तत्वावधान में नवा रायपुर में नवा रायपुर प्रीमियर लीग का आयोजन ग्राम राखी के खेल मैदान में किया जा रहा है। इस आयोजन में संचालनालय,मंत्रालय, निगम,बोर्ड, आयोग के कर्मचारी- अधिकारी हिस्सा ले रहे है। हर मैच को देखने बड़ी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित हो रहे है।

नवा रायपुर प्रीमियर लीग के संयोजक कमल वर्मा एवं सहसंयोजक जय कुमार साहू और संतोष कुमार वर्मा ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शासकीय अधिकारियों और कर्मचारियों को उनकी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है, साथ ही शासकीय कार्यों के बोझ से समय निकालकर मानसिक, शारीरिक क्षमताओं में वृद्धि करना है। इस वर्ष आयोजन को लेकर नवा रायपुर के शासकीय कार्यालयों में अभूतपूर्व उत्साह है।

आज का पहला मैच परिवहन विभाग और राखी थाना के मध्य खेला गया। राखी थाना की ओर से खिलेश ने सर्वाधिक 24 बनाकर अपनी टीम को 47 तक पहुंचाया। परिवहन विभाग की ओर से अनिल 3 विकेट लेकर घातक गेंदबाजी की। परिवहन विभाग की ओर से अभिनेष ने आकाशीय चौके और छक्के लगाकर 38 रन बनाए। इस तरह परिवहन ने जीत दर्ज की। अनिल को शानदार बॉलिंग के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

दूसरा मैच आदिम जाति कल्याण एवं पशु चिकित्सा विभाग के मध्य हुआ। पशु चिकित्सा विभाग पहले खेलते हुए निर्धारित ओवर में 55 रन ही बना पाई। जिसमें जगदीप 31 का योगदान रहा। पशु चिकित्सा विभाग की ओर से वीरेंद्र ने तीन विकेट लिया। आदिम जाति कल्याण विभाग की ओर से दीपक ने धुंआधार बैटिंग किया।जिसके बदौलत आदिम जाति कल्याण विभाग 56 रन बनाकर पशु चिकित्सा विभाग को परास्त किया। । इस तरह आदिम जाति कल्याण विभाग ने पशु चिकित्सा विभाग को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। दीपक एक्का को धमाकेदार 30 रन की पारी खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।


तीसरा मैच एनआईसी मंत्रालय और मार्कफेड 11 के मध्य खेला गया।एनआईसी मंत्रालय ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 86 रन बनाई।जिसमें ध्यान सिंह 39 और सौरभ 12 रन का योगदान रहा। मार्कफेड लक्ष्य को पीछे करते हुए एनआईसी के घातक गेंदबाजी के चलते मात्र 38 रन बनाकर ढेर हो गई।एनआईसी मंत्रालय की ओर से ध्यान सिंह आर्मो ने एक विकेट लिया। इस तरह एनआईसी मंत्रालय ने पहली जीत दर्ज की। एनआईसी मंत्रालय के ध्यान सिंह आर्मो को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

अंतिम मैच संचालनालय आबकारी विभाग और लॉ मंत्रालय के जोरदार मैच खेला गया। आबकारी विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 73 रन बनाई।जिसमें आक्रामक बैटिंग करते हुए टीकम ने 22 रन की पारी खेली। आबकारी विभाग के शानदार बॉलिंग एवं क्षेत्ररक्षण के कारण लॉ विभाग मात्र 32 रन में सिमट गई।टीकम ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिया। आबकारी विभाग के टीकम यादव को ऑल राउंड प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आज के गरिमामय आयोजन के दौरान संचालनालय विभागाध्यक्ष कर्मचारी संघ के अध्यक्ष जय कुमार साहू,कार्यकारी अध्यक्ष एवं क्रिकेट प्रतियोगिता के प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, राम सागर कौशले, आकाश त्रिपाठी,संजीत शर्मा, जगदीप बजाज,त्रिदीप कमल,लोकेश वर्मा,महेंद्र साहू, सोनाली तिड़के, सुरेश ढीढी,सुरेंद्र मार्कण्डेय, हीरा सिंह, राकेश चंद्राकर,विष्णु पाटेकर,राघव, रमन साहू सहित भारी संख्या में कर्मचारी-अधिकारी उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News