Chetan Sharma: चीफ सलेक्टर का विकेट उड़ाः इंडियन क्रिकेट टीम के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा ने दिया इस्तीफा, स्टिंग ऑपरेशन में विवादों मे आए थे चेतन

चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को दिया और उन्होंने इसकी मंजूरी दी। हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते चेतन शर्मा विवादों में आए थे।

Update: 2023-02-17 05:57 GMT

Chetan Sharma: नई दिल्ली। इंडियन किकेट टीम के चीफ सलेक्टर चेतन शर्मा को बड़बोलापन भारी पड़ गया। स्टिंग आपरेशन के बाद उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बीसीसीआई के सिकरेट्री जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा है। बताते हैं, बीसीसीआई ने उनका इस्तीफा मंजूर भी कर लिया है। 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक उन्होंने अपना इस्तीफा बीसीसीआई सचिव जय शाह को दिया और उन्होंने इसकी मंजूरी दी। हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन के चलते चेतन शर्मा विवादों में आए थे। एक न्यूज चैनल द्वारा किए गए इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन शर्मा ने विराट कोहली-सौरव गांगुली विवाद से लेकर रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच हुए झगड़े तक...भारतीय क्रिकेट में हर गर्म विषय पर विस्तार से बात की। इस स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो वायरल होने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि जल्द ही उनका पद जा सकता है। चेतन शर्मा को पिछले महीने लगातार दूसरी बार चीफ सेलेक्टर नियुक्त किया गया है। वह पांच सदस्यों वाली चयन समिति के प्रमुख हैं। चेतन शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम तेज गति के गेंदबाज रहे हैं। देश के लिए कई मैचों में उनका प्रदर्शन अनूठा रहा। नागपुर टेस्ट में उन्हें विकेट लेने का हैट्रिक बनाया था। 

Tags:    

Similar News