Champions Trophy 2025 Schedule: क्रिकेट मैदान में अब होगा 'महासंग्राम': चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान सहित यहां जानिए सबकुछ...

Champions Trophy 2025 Schedule: क्रिकेट मैदान में अब होगा 'महासंग्राम': चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान सहित यहां जानिए सबकुछ...

Update: 2024-12-26 06:30 GMT

Champions Trophy 2025 Schedule: नईदिल्ली। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का इंतजार खत्म हो चुका है। यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा। पाकिस्तान के अलावा इस टूर्नामेंट की मेजबानी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) करेगा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को आगामी टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया। टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी जबकि फाइनल नौ मार्च को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में खेलेगी। वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आखिरी बार साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी। तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।

हर ग्रुप में टीमें कितने मुकाबले खेलेंगी

सभी 8 टीमें अपने-अपने ग्रुप में 3-3 मुकाबले खेलेंगी। इसके बाद हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी। पहला सेमीफाइनल दुबई, जबकि दूसरा लाहौर में होगा। इसके बाद फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। ऐसे में यदि कोई टीम फाइनल तक पहुंचती है, तो वो टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगी।

टूर्नामेंट में इस प्रकार होंगे 2 ग्रुप

ग्रुप ए - पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश

ग्रुप बी - दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड

10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे

चैम्पियंस ट्रॉफी के यह सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे। जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा। भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले दुबई में ही खेलेगी। यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा। वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है। बताया गया है कि दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे। पहला सेमीफाइनल दुबई में होगा। जबकि दूसरा सेमीफाइनल लाहौर में खेला जाएगा। एक सेमीफाइनल समेत 10 मुकाबले पाकिस्तान के 3 वेन्यू पर होंगे। यह तीनों वेन्यू लाहौर, कराची और रावलपिंडी हैं।

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल...

  • 19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
  • 20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
  • 21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
  • 22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
  • 24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
  • 25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
  • 26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
  • 27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
  • 28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
  • 1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
  • 2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
  • 4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
  • 5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
  • 9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
  • 10 मार्च- रिजर्व डे

बता दें कि, आईसीसी ने बताया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा। वहीं. पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वो भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा। पाकिस्तान टीम अब महिला वर्ल्ड कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत नहीं आएगी। पीसीबी ने कहा था कि वो हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करने को तैयार होगा, जब भारत और पाकिस्तान को दिए जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए समान व्यवस्था की जाएगी। भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। भारतीय खिलाड़ियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है जिसमें 150 लोग मारे गए थे। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टूर्नामेंट 2012 में हुआ था।

Full View

Tags:    

Similar News