भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका: इस दिग्गज खिलाड़ी की देर रात अचानक बिगड़ी तबीयत...

क्रिकेट न्यूज़

Update: 2023-01-13 07:30 GMT

नईदिल्ली I  भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने 4 विकेट से अपने नाम किया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया को लेकर एक बुरी खबर सामने आया है। टीम के एक अहम सदस्य की अचानक तबीयत बिगड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की तबियत खराब हो गई है। इस वजह से राहुल द्रविड़ टीम के साथ तिरुवनंतपुरम के लिए खाना नहीं होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राहुल द्रविड़ की तबीयत ठीक नहीं है। इस वजह से वह कोलकाता से अपने घर निकल गए है। तिरुवनंतपुरम में खेला जाने वाला तीसरा वनडे मैच भारत के लिए औपचारिकता मात्र होगा। यह सीरीज भारत ने पहले ही अपने नाम कर ली है। दूसरे मैच से पहले राहुल द्रविड़ को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई थी। फिर भी वह मैच के दौरान ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे। बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ने राहुल द्रविड़ के लिए डॉक्टर मुहैया कराया था और वह ठीक हो गए थे। लेकिन, अब वह बेंगलुरु जाकर अपना इलाज कराएंगे। यदि उनकी तबियत ठीक हो जाती है।

Tags:    

Similar News