Asia Cup Super-4 2023 : विराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, सचिन को पीछे छोड़ते हुए बनाए सबसे तेज 13 हजार रन...
Asia Cup Super-4 2023 : विराट कोहली ने जड़ी 77वीं सेंचुरी, सचिन को पीछे छोड़ते हुए बनाए सबसे तेज 13 हजार रन...
Asia Cup Super-4 2023 : कोलंबो। एशिया कप सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने नाबाद 122 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली है और क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 13 हजार रन पूरे कर लिए हैं। जब सामने पाकिस्तान हो विराट कोहली का बल्ला चलता नहीं गरजता है। श्रीलंका के कोलंबो में बारिश ने मैच का मजा जरूर खराब किया लेकिन खराब मौसम भी विराट 'तूफान' के आगे हार मानता नजर आया।
📸📸
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
The two centurions for #TeamIndia 💪💪 pic.twitter.com/mdMg5lNYHP
दरअसल, रिजर्व डे पर अपनी पारी को 8 रन से आगे बढ़ाते हुए किंग कोहली भारतीय पारी की आखिरी गेंद तक क्रीज पर डटे रहे और तीन छक्के और 9 चौके के साथ 122 रन की दमदार पारी खेली। इस दौरान विराट ने न केवल पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की बल्कि एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
Fastest to 13000 ODI runs.
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
Take a bow, @imVkohli 🙌🙌#TeamIndia pic.twitter.com/UOT6HsJRB2
इस शानदार पारी के दौरान टीम इंडिया के इस स्टार बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए। विराट ने इस मामले में हमवतन सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है, साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 77वां शतक और वनडे में 47वां शतक जड़ा है।
A monumental achievement today as @imVkohli crosses the 13,000-run mark in ODIs! Your unwavering commitment and exceptional consistency in the game make you a true cricketing legend. Keep those runs flowing and continue making us proud! 🇮🇳 pic.twitter.com/qS1UIZXEa4
— Jay Shah (@JayShah) September 11, 2023
वनडे में सबसे तेज़ 13 हजार रन (पारी)
- विराट कोहली- 267 पारी
- सचिन तेंदुलकर- 321 पारी
- रिकी पोंटिंग- 341 पारी
- कुमार संगाकारा- 363 पारी
- सनत जयसूर्या- 416 पारी
13000 ODI runs and counting for 👑 Kohli
— BCCI (@BCCI) September 11, 2023
He also brings up his 47th ODI CENTURY 👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/ePKxTWUTzn
पाकिस्तान के सामने 357 रनों का लक्ष्य
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने केएल राहुल (111 रन) और विराट कोहली (122 रन) के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट पर 356 रन बनाए। केएल राहुल के लिए एक शानदार कमबैक रहा जहां उन्होंने अपनी छठी सेंचुरी लगाई। इससे पहले, कल कप्तान रोहित शर्मा 56 और शुभमन गिल 58 रन बनाकर आउट हुए थे।