Asia Cup 2023: भारत से पंगा लेने पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को ACC ने दी मुंहतोड़ जवाब, जानिए ACC अध्यक्ष जय शाह ने क्या कहा...

Asia Cup 2023

Update: 2023-01-07 07:47 GMT

नई दिल्ली I ACC एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने बीते दिन यानि 5 जनवरी को एशिया कप और अगले दो साल 2023-24 का शेड्यूल जारी किया। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB को काफी बुरा लगा था। PCB के अध्यक्ष नजम सेठी ने जय शाह के ट्वीट पर ही रिप्लाई करते हुए यह बात जाहिर की थी। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जय शाह ने बिना किसी सलाह या बातचीत के एकतरफा फैसला लेते हुए शेड्यूल जारी किया। इसी कड़ी अब एशियन क्रिकेट काउंसिल ने नजम सेठी के इन आरोपों का मुंह तोड़ जवाब दिया है। नीचे पढ़े पूरी खबर...

दरअसल, एशियन क्रिकेट काउंसिल ACC ने नजम सेठी के आरोपों का करारा जवाब देते हुए कहा कि यह शेड्यूल डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है। इसके बाद सभी सदस्य देशों को ई-मेल के जरिए भी इसकी जानकारी दी गई थी। एसीसी ने बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी 22 दिसंबर 2022 को ई-मेल के जरिए जानकारी मिली थी। लेकिन उनकी ओर से कोई सुझाव नहीं आया। इसके बाद नियम के तहत जय शाह ने यह शेड्यूल जारी किया है। जय शाह ने ट्वीट करके शेड्यूल जारी किया था। इसी पर जवाब देते हुए नजम सेठी ने ट्वीट किया था, 'एसीसी संरचना और कैलेंडर 2023-24 को एकतरफा रूप से पेश करने के लिए जय शाह का धन्यवाद। विशेष रूप से एशिया कप 2023 के लिए जिसका होस्ट पाकिस्तान है। जब आप इससे जुड़े हैं तो आप हमारे पीएसएल 2023 के संरचना और शेड्यूल को भी प्रस्तुत कर सकते हैं।' ACC ने अपने बयान में कहा, 'यह हमारी जानकारी में आया है कि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि एसीसी अध्यक्ष ने एकतरफा फैसला लेकर अगले दो साल का कैलेंडर तैयार किया और उसे जारी किया है। एसीसी स्पष्ट करना चाहता है कि बोर्ड ने एक निर्धारित प्रोसेस के तहत ही यह किया है। यह कैलेंडर डेवलपमेंट कमेटी एंड फाइनेंस एंड मार्केटिंग कमेटी की मीटिंग में पास हो चुका है। यह मीटिंग 13 दिसंबर 2022 को हुई थी। 'बोर्ड ने कहा, 'कैलेंडर को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड PCB समेत बाकी सभी सदस्यों देशों को ई-मेल के जरिए सूचित भी किया था। यह ई-मेल 22 दिसंबर 2022 को किए गए थे। कुछ सदस्यों देशों ने रिप्लाई किया और सुझाव भी दिया था। मगर पीसीबी की ओर से कोई सुझाव या कमेंट नहीं आया। ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजम सेठी का बयान निराधार है और एसीसी इसका खंडन करता है।'

Tags:    

Similar News