ऑस्ट्रेलिया में जीत मिलाने को लेकर बोले अजिंक्य रहाणे, 'मेरे काम का क्रेडिट किसी और ने लिया'... जानिए
अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया में जीत
नईदिल्ली 10 फरवरी 2022 I भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। वे लगातार खराब प्रदर्शन करने के कारण टीम इंडिया से बाहर होने के कगार पर हैं। श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से उन्हें बाहर किया जा सकता है। रहाणे इन दिनों मुंबई रणजी टीम के साथ हैं। वे फॉर्म में वापसी के लिए रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। इसी बीच, रहाणे ने एक इंटरव्यू में ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल मिली जीत का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके काम का क्रेडिट बाद में अन्य लोगों ने लिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तत्कालीन कप्तान विराट कोहली एडिलेड में मिली हार के बाद स्वदेश लौट गए थे। वे बेटी वामिक की जन्म के लिए भारत वापस आ गए थे। उनके अलावा कई अनुभवी खिलाड़ी उस दौरान चोटिल भी हो गए थे। रहाणे ने मुश्किल समय में टीम की कप्तानी की और भारत को सीरीज में 2-1 से ऐतिहासिक जीत दिलाई। टीम इंडिया मेलबर्न और ब्रिस्बेन में टेस्ट अपने नाम किया था और सिडनी टेस्ट को ड्रॉ कराया था।
रहाणे ने बैकस्टेज विद बोरिया शो पर कहा, 'मुझे पता है कि मैंने वहां क्या किया था। मुझे यह किसी को बताने की जरूरत नहीं है। हां वहां कुछ ऐसी चीजें थीं, जिन पर मैंने फैसला लिया था, ऑन फील्ड और ड्रेसिंग रूम में मैंने कुछ फैसले लिए थे, लेकिन कोई और इसका क्रेडिट ले गया। मेरे लिए जरूरी था कि हम सीरीज जीत गए और यह ऐतिहासिक सीरीज थी। मेरे लिए यही सबसे खास बात थी।' दिसंबर 2020 में रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में 112 रनों की पारी खेली थी, लेकिन इसके बाद से वह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं और लगातार आलोचकों के निशाने पर हैं। दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पहले उन्हें टेस्ट टीम के उप-कप्तान के पद से भी हटा दिया गया था। रहाणे ने कहा, 'सीरीज जीतने के बाद लोगों के बयान आए, मैंने यह फैसला लिया, मैंने ऐसा किया, लेकिन मैं जानता हूं कि मैंने कौन से फैसले लिए। हमने टीम मैंनेजमेंट से भी इस बारे में चर्चा की।'