SP के ट्रांसफर, 12जिलों के कप्तान बदले, 20 आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की सरकार ने..

Update: 2020-03-24 16:48 GMT
SP के ट्रांसफर, 12जिलों के कप्तान बदले, 20 आईपीएस की ट्रांसफर लिस्ट जारी की सरकार ने..
  • whatsapp icon

रायपुर,24 मार्च 2020। राज्य सरकार ने अब से कुछ देर पहले आदेश जारी कर प्रदेश के 12 ज़िलों में नए कप्तानों को पदस्थ कर दिया है।

 

इनमें जितेंद्र मीणा को बालोद,बालाजी सोमपुरा रेल्वे,श्रीमती नीतू कमल सीबीआई के लिए रिलिव्ह, डी श्रवण मुँगेली,कमल लोचन कश्यप बीजापुर,के एल ध्रुव कवर्धा,जितेंद्र शुक्ला राजनांदगाँव के कप्तान बनाए गए हैं। कोंडागांव में पदस्थ सुजीत कुमार को हटा दिया गया है। सूची देखें

Similar News