SEX रैकेट : होटल में चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट….छापेमारी में चार अलग-अलग कमरे में आपत्तिजनक हाल में मिली लड़कियां…..सभी लड़कियां दूसरे राज्यों की

Update: 2020-12-25 07:28 GMT
SEX रैकेट : होटल में चल रहा था हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट….छापेमारी में चार अलग-अलग कमरे में आपत्तिजनक हाल में मिली लड़कियां…..सभी लड़कियां दूसरे राज्यों की
  • whatsapp icon

लखनऊ 25 दिसंबर 2020। राजधानी लखनऊ में पुलिस ने बड़े हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। लखनऊ के विभूतिखंड में होटल में ये रैकेट चल रहा था। जहां बाहर से आयी लड़कियां जिस्मफरोशी कर रही थी। होटल रूद्रा में पुलिस ने छापेमारी कर कई लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।

होटल के अलग-अलग कमरों में चार लड़कियां युवकों के साथ बेहद ही आपत्तिजनक हालत में थी। सभी लड़िकयां दूसरे राज्यों की है। ये लड़कियां होटल मालिक और मैनेजर के संपर्क में थी। होटल में ठहरने वाले ग्राहकों को मालिक और मैनेजर आन डिमांड लड़कियां उपलब्ध कराया करते थे।

पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर को सेक्स रैकेट के बारे में कुछ दिन पहले किसी ने कॉल कर बताया था। कॉल करने वाले ने गैरप्रांत की चार युवतियों को बंधक बनाकर गलत काम कराने की सूचना दी थी। इसके बाद कमिश्नर ने डीसीपी पूर्वी को निर्देश दिया कि इसकी जांच एसीपी विभूतिखंड को सौंपें। एसीपी ने इस बारे में और जानकारी हासिल की। इसके बाद चारों युवतियों को मुक्त कराया।

Tags:    

Similar News