सेक्स चैट कांड : ज़िला आबकारी अधिकारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट.. पुलिस को बताया – कोई अज्ञात फर्जी सेक्स चैट बनाकर वायरल कर रहा है

Update: 2021-09-15 06:54 GMT

बालोद,15 सितंबर 2021। कोतवाली में सेक्स चैट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। यह शिकायत ज़िला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह की ओर से दर्ज कराई गई है। शिकायत पर बालोद कोतवाली में अपराध क्रमांक 313/21 में धारा 67 (A) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस को बताई गई शिकायत में ज़िला आबकारी अधिकारी अशोक सिंह ने पुलिस को स्क्रीन शॉट के साथ बताया है कि, उनके हवाले से आपत्तिजनक संवाद वाले चैट करना बताते हुए उसके स्क्रीनशॉट वायरल किए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण की जानकारी के लिए मसले को सायबर सेल को सौंप दिया है।
सूत्रों के अनुसार व्हाट्सएप के चैट बेहद लंबे हैं और उस चैट में ज़िले के प्रमुख वरिष्ठतम अधिकारियों का ज़िक्र है। बताया
गया है कि वह चैट पढने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला को सेक्स के लिए दबाव बनाया जा रहा हो।

Tags:    

Similar News