देखें VIDEO: कोरोना के खौफ से नहीं चढ़ रहा राखी का बाजार, टॉय और फैंसी राखी मार्केट से है गायब….व्यापारियों ने इस तरह बताया अपना रोना

Update: 2020-07-17 14:40 GMT

रायपुर 17 जुलाई 2020। इस साल राखी कारोबार पर कोरोना की मार पड़ती दिख रही है। बड़े कारोबारियों ने बिक्री घटने के डर से कम माल खरीदा है, वहीं छोटे कारोबारी भी कमजोर मांग और पैसे की तंगी के कारण ज्यादा माल खरीदने से परहेज कर रहे हैं। राजधानी रायपुर के गोल बाजार में राखी के थोक और चिल्लर विक्रेताओं ने बताया कि दूसरे जिलों से कारोबारी नहीं आ रहे हैं, जो ऑर्डर मिले हैं, वे फोन पर ही मिले हैं। रायपुर में कोरोना की स्थिति देखते हुए इस बार गोल बाजार, सदर बाजार में खुदरा में राखी बेचने वालों की भी कमी है। ऐसे में इस साल 30 से 40 फीसदी कारोबार होने की संभावना है। देखियें राजधानी के राखी व्यापारियों से NPG संवददाता संदीप कुमार की बातचीत….

Full View

 

 

Tags:    

Similar News