RTO चेकपोस्ट भ्रष्टाचार का अड्डा नहीं बनेगा…तैयार हो रही सख्त एसओपी, हर साल होगा 100 करोड़ का सीधा राजस्व लाभ

Update: 2020-07-07 13:16 GMT

NPG.NEWS
रायपुर,7 जुलाई 2020। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के बाद डगमगाती अर्थ व्यवस्था को बेहतर और मज़बूत करने की क़वायद के बीच जबकि यह तथ्य आया कि RTO चेक पोस्ट राज्य के लिए हर वर्ष कम से कम सौ करोड़ रुपए की सुनिश्चित आय का साधन थे, तो RTO चेकपोस्ट खोले जाने का फ़ैसला लिया गया है।
लेकिन इसे चालू करने के फ़ैसले के साथ ही एक सख़्त क्रियान्वयन दिशा निर्देशिका भी बनाई जा रही है, जिसके तहत कवायद है कि किसी भी सूरत भ्रष्टाचार को पनपने ना दिया जाए। इस बार जबकि RTO चेक पोस्ट अस्तित्व में आएंगे तो नीजि अमला शामिल नहीं होगा। केवल शासकीय कर्मचारी होंगे जो कि यूनिफ़ॉर्म में होंगे।
इन चेकपोस्ट को चालू करने के पहले मध्यप्रदेश, तेलंगाना जैसे राज्यों के चेक पोस्ट और उनके क्रियान्वयन को भी देखा गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर कमलप्रीत सिंह ने NPG को बताया –
“राज्य सरकार इसे लेकर सख़्त नियम बना रही है, नियम से परिवहन करने वालों को कोई तकलीफ नहीं होगी.. बल्कि राज्य सरकार का प्रयास है कि उन्हें बेहतर सुविधा मिले.. भ्रष्टाचार को लेकर सरकार ज़ीरो टॉलरेंस की नीति पर है”

Tags:    

Similar News