Rajasthan SDM News: उपचुनाव वोट‍िंग के दौरान बवाल... उम्मीदवार ने SDM को ही जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल

Rajasthan SDM News:

Update: 2024-11-13 13:30 GMT

Rajasthan SDM News: राजस्थान में उपचुनाव के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार नरेश मीणा ने मतदान के बीच ही एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. जिसके बाद से बवाल मच गया है. वहीं थप्पड़कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वीडियो 

कौन है नरेश मीणा 

जानकारी के मुताबिक़, कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा जो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में देवली-उनियारा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. नरेश मीणा कांग्रेस नेता सचिन पायलट के करीबी माने जाते हैं. साथ ही नरेश मीणा कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं. देवली-उनियारा सीट से कांग्रेस के तरफ से टिकट चाहते थे. लेकिन टिकट नहीं मिलने के चलते उसने निर्दलीय चुनाव की घोषणा कर दी. नरेश मीणा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन भी दाखिल किया था.

पार्टी ने उन्हें नाम वापस लेने को कहा था लेकिन नरेश मीणा नही माने. जिसके बाद बगावत करने के चलते कांग्रेस ने नरेश मीणा को पार्टी से निलंबित कर दिया था. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने निलंबन का आदेश जारी किया था. जिसके बाद नरेश मीणा बागी नेता के रूप मे चर्चा में आये थे. 

एसडीएम मारा थप्पड़ 

तो वहीं अब एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के चलते वो चर्चा में आ गए हैं. घटना समरावता मतदान केंद्र पर हुई है. बताया जा रहा है ग्रामीण वोट डालने से इनकार कर रहे थे. ग्रामीणों की मांग थी कि उनके गांव को नगर फोर्ट तहसील से हटाकर उनियारा तहसील में शामिल किया जाए. ग्रामीण लंबे से देवली को उपखंड में जोड़ा गया है जिसे वापस उनियारा उपखंड में जोड़ दिया जाए. 

लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं की गयी जिसे लेकर ग्रामीण वोट डालने से इनकार कर रहे थे. उम्मीदवार नरेश मीणा का आरोप है एसडीएम अमित चौधरी ने चुपके से तीन लोगों से मतदान करवा दिया. जिससे ग्रामीण को गुस्सा आ गया. उसके बाद बहस हुई और यह घटना हुई. नरेश मीणा ने यह भी आरोप लगया है कि ईवीएम में उनका चुनाव चिह्न साफ दिखाई नहीं दे रहा था. जिसके चलते मतदाताओ को दिक्कत हो रही थी. मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया.

नरेश मीणा जब अपनी नाराजगी जाहिर करने जब बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद नरेश मीणा इसका विरोध करने लगे. जिसके चलते धक्का-मुक्की होने लगी और इसी बीच नरेश मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया. इतना ही नहीं उन्होंने अधिकारियों से गाली-गलौच भी की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

वहीँ एसडीएम अमित चौधरी का कहना है कि वो ग्रामीणों को समझाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नरेश मीणा उनके साथ अभद्रता करने लगे. मामले में नरेश मीणा के व्यवहार को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गयी है. 


Tags:    

Similar News