IT मसले पर सासंद विजय बघेल का सवाल- “आयकर छापा में आख़िर ऐसा क्या है कि सरकार को राज्यपाल के पास जाना पड़ गया”

Update: 2020-02-29 16:57 GMT

रायपुर,29 फ़रवरी 2020। IT के छापों के बाद राज्यपाल के दरवाज़े जा पहुँची भूपेश बघेल सरकार पर भाजपा के क़द्दावर नेताओं ने निशाना साधा है। रिश्ते में भतीजे और भाजपा सांसद विजय बघेल ने सवाल किए हैं।
दूर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा –

“मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि, केंद्रीय ऐजेंसी कोई पहली बार तो आई नहीं है, इस बार तो वह कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों और पूर्व I.A.S. के यहाँ गई, लेकिन इस बार आयकर का छापा पड़ते ही पूरी सरकार राज्यपाल के पास दौड़ गई..आख़िर ऐसा क्या है वहाँ पर”

सांसद विजय बघेल ने आगे जोड़ा –

“ संघीय ढाँचे का सम्मान करना चाहिए.. जाँच ऐजेंसी जाँच कर रही है.. करें.. इसमें इतना हंगामा किसलिए.. आप जब दूसरों के ख़िलाफ़ मामला गढ़ रहे थे..बना रहे थे.. तो मज़ा आ रहा था.. अभी तो जाँच ही हो रही है.. दिक़्क़त क्या है..”

Tags:    

Similar News