प्रेमी या चाकूबाज: आफताब के फ्लैट में 6 इंच के 5 रामपुरी चाकू, श्रद्धा की हत्या से पहले देखी दृश्यम फ़िल्म, पूछताछ में छींक-छींककर टीम को कर रहा गुमराह

Update: 2022-11-25 12:03 GMT

एनपीजी डेस्क। श्रद्धा के मर्डर केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। आज पुलिस ने अदालत में श्रद्धा के दो दोस्तों के बयान दर्ज करवाया। जिसमे श्रद्धा के दोस्तो ने आफताब की हैवानियत अदालत के समक्ष बताया। आफताब के फ्लैट से पुलिस ने 5 चाकू जब्त किया है। जो 5 से 6 इंच के है। पुलिस को आशंका है कि श्रद्धा की हत्या के बाद उसके शव को टुकड़े करने में इन्ही चाकुओं का इस्तेमाल किया गया था।

कल शनिवार को आफताब की रिमांड खत्म हो रही है। कल उसे अदालत में पेश करने से पहले पुलिस आज उसका फिर से पॉलीग्राफी टेस्ट करवा रही है। बुधवार को उसका पॉलीग्राफी टेस्ट करवाया गया। जिसमें 9 घण्टे में पुलिस ने 40 सवाल आफताब से पूछे। पर हर सवाल के बाद आफताब छिकता रहा। और सवालों के जवाब अंग्रेजी में दिए। पुलिस अनुमान लगा रही है कि सवालों से बचने के लिए आफताब चालाकी कर रहा था। उसे बुखार की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

आफताब ने श्रद्धा की हत्या से पहले दृश्यम मूवी देखी थी। पहले चरण के पॉलीग्राफी टेस्ट में आफताब ने कबूल किया है कि दृश्यम मूवी देखकर उसने लाश ठिकाने लगाने की प्लानिंग की थी। पॉलीग्राफी टेस्ट में पूछे गए सवाल कि क्या तुमने मर्डर से पहले दृश्यम देखी थी? जिसका जवाब उसने हा में देते हुए कहा कि अब तो दृश्यम -2 भी आ गयी है। आफताब इतना चालाक था कि श्रद्धा के दोस्तो व उसके परिवार से लगातार बात कर उनके मन मे यह बैठाता रहा कि श्रद्धा उसे छोड़ कर 6 माह पहले ही दूर जा चुकी है। आफताब पुलिस पूछताछ में कहता रहा कि उसने गुस्से में श्रद्धा का कत्ल किया है। पर उसकी प्लॉनिंग देखकर ऐसा नही लगता था। श्रद्धा को वह घुमाने के लिए हिमांचल व उत्तराखंड लेकर गया था। ताकि लोगो तक यह मैसेज पहुँचा सके कि उन दोनों के बीच सब ठीक है।

आफताब ने पॉलीग्राफ टेस्ट में कबूल किया है कि श्रद्धा के माता पिता से उसकी बहस होती थी। वह इतना चालाक है कि जैसे ही आफताब से श्रद्धा के बारे सवाल पूछा जाता है तो वह या तो छींकने लगता या पानी माँगने लगता। आफताब के बाथरूम में व किचन में श्रद्धा के खून के छीटें मिले हैं पर श्रद्धा के कपड़े अब तक बरामद नही हो पाया है, जो आफताब को सजा दिलवाने के लिए जरूरी है।

पॉलीग्राफी टेस्ट के बाद आफताब का नार्को टेस्ट भी होना है। ऐसे में दिल्ली पुलिस के पास केस से जुड़ी कई अहम पहलू का अंदाजा लग चुका होगा। नार्को टेस्ट के दौरान उन्हीं सवालों का जवाब ढूंढने की कोशिश होगी, जिससे ये प्रूव हो सके कि श्रद्धा का कत्ल आफताब ने ही किया है।

मनोवैज्ञानिकों की टीम को लगता है कि आफताब ने कोर्ट में भले ही कहा है कि सब कुछ 'हीट ऑफ द मोमेंट' में हुआ, लेकिन वह टेस्ट में जिस तरह सवालों के जवाब दे रहा है, उससे साफ है कि कत्ल के बाद लाश को टुकड़ों में काटकर फेंकना है, ये उसने पहले ही प्लान कर लिया था।



Tags:    

Similar News