Vishnu Deo: BJP के नए कार्यालय का सीएम विष्णुदेव करेंगे लोकार्पण: जानिये.. क्या है मुख्यमंत्री का आज का कार्यक्रम
Vishnu Deo: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दो जिलों के दौरे पर रहेंगे। दोनों जिलों में वे विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम बीजेपी कार्यालय के नए भवन का लोकापर्ण भी करेंगे।
Vishnu Deo: रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद और धमतरी जिला के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री सबसे पहले बालोद जिला जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विष्णुदेव का हेलीकॉप्टर दोपहर 12 बजे बालोद के जुंगेरा में लैंड करेगा।
मुख्यमंत्री जुंगेरा में नव निर्मित बीजेपी कार्यालय का लोकार्पण करेंगे। वहां से हाई स्कूल ग्रांउड पहुंचेंगे, जहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे सीएम का हेलीकॉप्टर जुंगेरा से धमतरी के लिए उड़ान भरेगा और पौने तीन बजे धमतरी के इंडोर स्टेडियम में उतरेगा। वहां स्वामित्व कार्ड वितरण और हितग्राही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री धमतरी जिला के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यस करेंगे। मुख्यमंत्री करीब साढ़े 4 बजे रायपुर लौट आएंगे।