शिक्षक लड़ेंगे पूर्व डिप्टी सीएम की सीट से चुनाव...आम आदमी पार्टी ने जारी की विधानसभा प्रत्याशियों की सूची...

आम आदमी पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। लिस्ट में शिक्षक अवध ओझा का भी नाम शमिल है। इससे पहले पार्टी ने एक और सूची जारी की थी।

Update: 2024-12-09 09:34 GMT
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, 26 जून से जेल में बंद थे केजरीवाल
  • whatsapp icon

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की सूची जारी की है। लिस्ट में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। इनमें पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट पटपड़गंज से शिक्षक अवध ओझा को उतारा है।

वहीं, मनीष सिसोदिया को जंगपुरा विधानसभा से टिकट दी गई है। पार्टी ने 20 नामों की लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया है।

प्रत्याशियों के नाम

विधानसभा सीट नरेला से दिनेश भारद्वाज

तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू

आदर्श नगर से मुकेश गोयल

मुंडका से जसबीर कराला

मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक

रोहिणी से प्रदीप मित्तल

चांदनी चौक से पुनर्दीप सिंह साहनी

पटेल नगर से प्रवेश रत्न

मादीपुर से राखी बिदलान

जनकपुरी से प्रवीण कुमार

देवली से प्रेम कुमार चौहान

त्रिलोकपुरी से अंजना पारचा

पटपड़गंज विधानसभा सीट से अवध ओझा

कृष्णा नगर से विकास बग्गा

गांधी नगर से नवीन चौधरी उर्फ दीपू

शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी

मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान

जंगपुरा से मनीष सिसोदिया

बता दें कि अवझ ओझा ने आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और दिल्‍ली के पूर्व उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के सामने पार्टी ज्‍वाइन किया। ओझा के पार्टी में शामिल होने को लेकर स‍िसोदिया ने सोशल मीडिया में एक पोस्‍ट किया था कि वैसे तो आम आदमी पार्टी में समय-समय पर बड़े-बड़े लोग शामिल होते रहे हैं, लेकिन अवध ओझा का पार्टी में आना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद खुशी और गर्व का दिन है। मैंने अपना जीवन शिक्षा के लिए समर्पित किया है, और अगर मुझे राजनीति और शिक्षा में से किसी एक को चुनना पड़े, तो मैं हर बार शिक्षा पर काम करने को ही चुनूंगा।





 


 


 


Tags:    

Similar News