Rajesh Shukla Biography: बिजावर विधानसभा से राकेश शुक्ला बने BJP उम्मीदवार

Rajesh Shukla Biography: 2018 में बिजावर विधानसभा से चुनाव जीत कर विधायक बने राजेश शुक्ला (बबलू) की भाजपा से इस बार बिजावर विधानसभा से टिकिट मिल गई है...

Update: 2023-10-22 11:04 GMT

Rakesh Shukla (img: google)

Rajesh Shukla Biography: 2018 में बिजावर विधानसभा से चुनाव जीत कर विधायक बने राजेश शुक्ला (बबलू) की भाजपा से इस बार बिजावर विधानसभा से टिकिट मिल गई है। तो वहीं कांग्रेस से इन दिन एक भी दमदार दावेदार नजर नहीं आ रहा है। इससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी बाहर से प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतार सकती है लेकिन धीरे धीरे चुनाव नजदीक आता जा रहा है ऐसे में भाजपा के राजेश शुक्ला के सामने मुकाबले के लिए कांग्रेस किस नेता को उतराती है यह तो वक्त ही बतायेगा।

वैसे 2018 में भारी बहुत से चुनाव जीते राजेश शुक्ला की लोकप्रियता अब क्षेत्र में और बढ़ गई है। राजेश शुक्ला ने हमेशा क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा की साथ ही क्षेत्र की जनता के लिए जो विकास कार्य किये हैं वह भविष्य यादगार साबित होंगे।

2018 में ये रहा गणित 

राजेश शुक्ला 2018 में बिजावर विधानसभा से समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़े थे तो वहीं भाजपा से पुष्पेंद्र नाथ पाठक और कांग्रेस से शंकर प्रताप सिंह मैदान में उतरे थे। राजेश शुक्ला ने अपनी लोकप्रियता से 2018 विधानसभा चुनाव में 67623 वोट मिले थे। तो वहीं भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र नाथ पाठक को 30909 वोट मिले थे। राजेश शुक्ला ने भाजपा के प्रत्याशी पुष्पेंद्र नाथ पाठक को 36714 वोटों से हराया था तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी शंकर प्रताप सिंह तीसरे नम्बर पर रहे उन्हें 23726 वोट ही मिले।

Tags:    

Similar News