राजेश मूणत प्रकरण: थाने पहुंचे Ex CM रमन. बोले - "डीजी फ़ोन उठा नहीं रहा.. आप समाधान कर नहीं पा रहे.. हम सबको जेल भेज दो"
रायपुर,5 फ़रवरी 2022। आख़िरकार प्रदेश का राजनैतिक ड्रामा अपने पीक पर पहुँच गया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह खुद थाने पहुँच गए हैं। डॉ रमन सिंह ने थाने में बैठते ही कहा -
"पूर्व मंत्री रहा है राजेश.. जब वो ही सुरक्षित नही है.. थाने में ही सुरक्षित नही है.. तो इससे बेहतर हम सबको यहीं से जेल भेज दो"
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा
"आप कार्यवाही कर सकते हैं..सस्पेंड कर सकते हैं..लाईन अटैच कर सकते हैं.. "
कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने तब एक वीडियो दिखाया और विनम्रता से कहा -
"सर, ये वीडियो देख लीजिए.. इसमें पुलिस वालों से दुर्व्यवहार करते नज़र आ रहे हैं.. हम यदि लाईन अटैच कर देते हैं तो भी वह सजा हो जाएगी.. हम जाँच कर लेते हैं सर.. आप समय सीमा दे दीजिए.. सारे बिंदुओं पर जाँच कर लेते हैं"
जबकि कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने उक्त वीडियो दिखाया और विनम्रता से बात रखते हुए इस तथ्य को भी कहा
"सर, यदि आप सबकी बात को मान कर सीधे कार्यवाही कर दें तो ये वीडियो है और भी कई साक्ष्य हैं जो आपके कार्यकर्ताओं और नेताजी के खिलाफ है, वे कर्मचारी फिर उसे ले आएँगे तो.. इसलिए मुझे समय दीजिए.. मैंने आवेदन ले लिया है"
इस पर डॉ रमन सिंह समेत सभी उपस्थित नेता जिनमें प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय,नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम,विधायक पुन्नूलाल मोहले, विधायक बृजमोहन अग्रवाल,विधायक सौरभ सिंह, विधायक नारायण चंदेल शामिल थे, कुछ क्षणों के लिए चुप हो गए, और ठीक इसके बाद डॉ रमन सिंह ने कहा
"डीजी फ़ोन उठा नहीं रहा है.. आपके स्तर पर समाधान नहीं मिल रहा है.. ठीक है सोमवार को रायपुर बंद और मंगलवार को प्रदेश बंद करते हैं.."
डॉ रमन सिंह ने इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय से कहा -
"चलिए करिए तैयारी"
इसके बाद अचानक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा
"लाईन अटैच की बात हमने पहले ही कही थी.. पर यदि कप्तान साहब कुछ देर के लिए कक्ष हमें सौंप दें तो हम लोग चर्चा करना चाहते हैं.."
इस पर कप्तान प्रशांत अग्रवाल ने सहमति दी और फिर से समय देने का आग्रह करते हुए कक्ष से बाहर आ गए।
और इसके बाद कक्ष में बैठक जारी है, ऐसा लगता है कि आने वाले पंद्रह मिनट के भीतर नए आंदोलन की शुरुआत के ऐलान के साथ भाजपाईयो की भीड़ छँट सकती है।