Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: पं. हरिशंकर शुक्ल महाविद्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस का कार्यक्रम...
Pt. Harishankar Shukla Smriti Mahavidyalaya: आज दिनांक 31/10/2023 दिन मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर पं. हरिशंकर शुक्ल स्मृति महाविद्यालय के NSS ईकाई के द्वारा रैली व शपथ ग्रहण कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय एकता दिवस में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. ममता शर्मा ने छात्रों को सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में सारगर्भित जानकारी देकर शपथ दिलाई। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
एकता दिवस के माध्यम से सभी छात्रों को अपने अंदर राष्ट्र निर्माण की भावना को और भी सशक्त करने की सत्यनिष्ठा के साथ-साथ अपने आस-पास के वातावरण को शांतिपूर्ण स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए एकजुट होकर कार्य करने के लिए जागरूक किया। साथ ही भारत के प्रत्येक प्रेरक व्यक्तियों को श्रद्धाजली अर्पित कर राष्ट्रीय एकता दिवस की सार्थकता को हमेशा बनाए रखने की शपथ दिलाई शपथ ग्रहण समारोह में शिक्षा संकाय के सभी छात्र-छात्राएं NSS के स्वयं सेवक व NSS प्रभारी व शिक्षकगण उपस्थित थे।