OBC Politics:जातिगत आरक्षण: सियासी बयानबाजी के बीच 2 दिन में 4 बार मिलेगें राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री

OBC Politics:

Update: 2023-08-30 13:54 GMT

OBC Politics: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में जातिगत आरक्षण को लेकर राजनीति गरमा रही है। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर जनगणना में ओबीसी के लिए अलग कोड तय करने की मांग की है। वहीं, राजभवन में लंबित राज्‍य में जातिगत आरक्षण बढ़ाने वाले विधेयक को लेकर चर्चा करने के लिए राज्‍यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलने का समय मांगा है। राज्‍यपाल को सीएम भूपेश ने दो दिन पहले पत्र लिखा था। इस बीच अगले दो दिन यानी 31 अगस्‍त और 01 सितंबर को राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री 4 बार मिलेगें। प्रदेश के दौरे पर आ रही राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मौजूदगी में दोनों 2 बार मंच भी साझा करेगें।

राज्‍यपाल हरिचंदन और मुख्‍यमंत्री बघेल की पहली मुलाकात 31 अगस्‍त को सुबह एयरपोर्ट पर होगी। दोनों सुबह राष्‍ट्रपति की अगुवानी करने वहां मौजूद रहेंगे। इसके बाद इनकी मुलाकात बलौदाबाजार रोड स्थित शांति सरोवर के कार्यक्रम के मंच पर होगी। इस मंच पर राष्ट्रपति भी रहेगीं। 01 सितंबर को राष्‍ट्रपति बिलासपुर जाएंगीं। वहां गुरुघासी दास विश्वविद्यालय के मंच पर फिर राज्‍यपाल और राष्‍ट्रपति साथ-साथ रहेंगे। राष्‍ट्रपति 01 सितंबर की शाम को जब रायपुर से दिल्‍ली के लिए रवाना होगीं तब उन्‍हें विदाई देने के लिए फिर राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- CM भूपेश का OBC कार्ड: PM मोदी को लिखा पत्र...ओबीसी के लिए पृथक से कोड निर्धारित कर जनगणना करवाने किया आग्रह...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अन्य पिछड़ा वर्गों हेतु पृथक से कोड निर्धारित करते हुए राष्ट्रीय जनगणना करवाने का अनुरोध किया, साथ ही उन्होंने स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने हेतु एनएमडीसी का मुख्यालय हैदराबाद से जगदलपुर स्थानान्तरित करने का भी आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने पत्र में कहा है - अन्य पिछड़ा वर्गों के आरक्षण जैसे महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील विषय पर और विलम्ब न करते हुए आवश्यक पहल कर शीघ्र अतिशीघ्र सकारात्मक निर्णय लेने का कष्ट करें।बघेल ने लिखा है कि -मेरे द्वारा अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ राज्य के अन्य पिछड़ा वर्गों के व्यक्तियों को 27 प्रतिशत आरक्षण का लाभ दिये जाने तथा इस विषय को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने का आपसे अनुरोध किया गया था,आप सहमत होंगे कि सदियों से सामाजिक-राजनीतिक अधिकारों से वचित बड़ी आबादी को संविधान प्रदत्त समानता एवं सामाजिक न्याय की भावना के अनुरूप आरक्षण का लाभ दिया जाना आवश्यक है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-


यह भी पढ़ें- राष्‍ट्रपति की अगुवानी: देखिये आदेश...कौन कहां करेगा राष्‍ट्रपति का स्‍वागत

रायपुर। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू छत्‍तीसगढ़ के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं। मुर्मू यहां 31 अगस्‍त और 1 सितंबर को रहेगीं। इस दौरान वे रायपुर और बिलासपुर में विभिन्‍न कार्यक्रमों में शामिल होगीं। इस दौरान उनके आगमन पर अगुवानी पर कौन कहां स्‍वागत करेगा इसकी सूची सरकार ने जारी कर दी है।

31 अगस्‍त को स्‍वामी विवेकानंद अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल विश्‍व भूपषण हरिशचंदन राष्‍ट्रपति की अगुवानी करेंगे। एयरपोर्ट पर राज्‍यपाल के साथ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्‍य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्‍टर सर्वेश्‍वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और महापौर एजाज ढेबर भी मुर्मू की अगुवानी करेगें। आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-

यह भी पढ़ें- 76% आरक्षण पर सियासत फिर गरमाने वाला लेटर पॉलिटिक्‍स, सीएम ने गर्वनर को लिखा पत्र

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में एक तरफ सत्‍तारुढ़ कांग्रेस वापसी की तैयारी में है तो दूसरी तरफ भाजपा 5 साल पहले हाथ से निकली 15 साल की सत्‍ता वापस हासिल करना चाह रही है। दोनों राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एड़ीचोटी का जोर लगाए हुए हैं। दोनों ही पार्टियां वोटरों को रिझाने का कोई भी मौका हाथ से निकलने नहीं दे रही हैं। इसके बावजूद जातिगत आरक्षण जैसे बड़े मुद्दे पर अभी तक कोई बात नहीं हो रही थी, आज मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल के लेटर पॉलिटिक्‍स ने इस मुद्दे को भी गरमा दिया है। सीएम भूपेश ने राज्‍यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को पत्र लिखकर मिलने का समय मांग लिया है। अब इसको लेकर अगले कुछ दिनों तक सियासत गर्म रहने की संभावना है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-


यह भी पढ़ें- प्रत्‍याशी चयन पर सीएम भूपेश का बड़ा बयान, युवाओं को टिकट देने के सवाल पर बोलें...देखें वीडियो

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों से लेकर प्रशासन तक पूरी तरह चुनावी मोड में आ गया है। राजनीतिक दलों में प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। भाजपा ने 21 और बसपा ने 9 सीटों पर प्रत्‍याशी के नामों की घोषणा कर दी है। इधर, सत्‍तारुढ़ कांग्रेस में भी प्रत्‍याशी चयन की प्रक्रिया चल रही है। ब्‍लॉक स्‍तर पर दावेदारों से मिले आवेदनों पर जिला स्‍तर पर विचार चल रहा है। इस बीच टिकट वितरण को लेकर मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान समाने आया है। आगे पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें-


Tags:    

Similar News