Municipal Election Counting: मतगणना कल: सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र

Municipal Election Counting: निकाय चुनाव के लिए कल मतगणना होगी। प्रदेश के सभी जिला मुख्‍यालया में सुबह 9 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्र गिने जाएंगे।

Update: 2025-02-14 12:59 GMT
Municipal Election Counting: मतगणना कल: सुबह 9 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, पहले गिने जाएंगे डाक मतपत्र
  • whatsapp icon

Municipal Election Counting: रायपुर। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के लिए शनिवार को वोटों  की गिनती होगी। इसकी तैयारी सभी जिला मुख्‍यालयों में पूरी कर ली गई है। 10 नगर निगम, 49 नगर परिषद और 114 नगर पंचायतों के लिए 11 फरवरी को मतदान हुआ था। इसमें 72.19 प्रतिशत मतदान हुआ था। मेयर, अध्‍यक्ष और पार्षद पद के 10 हजार 422 प्रत्‍याशी मैदान में हैं।

राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित स्ट्राग रूम में मतगणना सुबह 9 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती होगी। इसके पश्चात साढ़े 9 बजे से ईवीएम मशीन से मतों की गणना होगी। 70 वार्डों में हुए मतदान के लिए लगभग 15 राउंड में गिनती की जाएगी। इसके लिए 104 मतगणना टेबल लगाए गए है। साथ ही पोस्टल बैलेट की गणना के लिए 10 टेबल सुनिश्चित की गई है।

कोरिया में सबसे ज्‍यादा वोटिंग

कोरिया जिला में सर्वाधिक 85 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं, सबसे कम वोटिंग 51.37 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। वोटिंग के मामले में बिलासपुर के बाद नंबर रायपुर का है। यहां 52.75 प्रतिशत वोट डाले गए हैं। राज्‍य के सात जिलों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं ने ज्‍यादा मतदान किया है।



Live Updates
2025-02-15 05:08 GMT

राजनांदगांव में मधुसूदन यादव 16 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।

अकलतरा में अध्‍यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्‍याशी की जीत।

कवर्धा की बोडला नगर पंचायत सीट पर बीजेपी प्रत्‍याशी की जीत।

राजनांदगांव की बहादुर नगर पंचायत में बीजेपी की जीत।

शिवरीनारायण में अध्‍यक्ष पद पर बीजेपी की जीत।

2025-02-15 05:05 GMT

10 नगर निगमों में मतगणना चल रही है। सभी 10 सीटों पर बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे हैं। रायपुर में मनील चौबे 8 हजार वोट से आगे हो गई हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी भी 8 हजार वोट से आगे हैं।

49 नगर पालिका परिषदों में मतगणना चल रही है। इसमें 30 पारिषदों का रुझान आ चुका है। 30 में से 21 स्‍थानों पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 4 पर निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे हैं।

114 नगर पंचायतों में से 49 का रुझान आ चुका है। 35 में बीजेपी 11 में कांग्रेस और 4 में निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं।

2025-02-15 05:01 GMT

बिलासपुर नगर निगम में बीजेपी प्रत्‍याशी पूजा विधानी 8 हजार वोट से आगे चल रही हैं।

कोरबा में बीजेपी महापौर प्रत्‍याशी संजी देवी 10 हजार वोट से आगे।

रायपुर नगर निगम में बीजेपी की मेयर प्रत्‍याशी मनील चौबे 4 हजार से ज्‍यादा वोटों से आगे चल रही हैं।

2025-02-15 04:58 GMT

रायगढ़ नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी जीवर्धन चौहान 25 हजार वोट से आगे चल रहे हैं।

बागबाहरा नगर पंचायत में अध्‍यक्ष पद पर कांग्रेस प्रत्‍याशी खिलेश्‍वरी की जीत।

बचेली नगर पंचायत में बीजेपी प्रत्‍याशी राजू जयासवाल की जीत।

2025-02-15 04:53 GMT

युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव जशपुर मे कांग्रेस की जमानत जब्त करवाई और सबसे ज्यादा वोट से जीते।





 


2025-02-15 04:45 GMT

प्रदेश के सभी चुनावी 10 नगर निगमों में अब बीजेपी प्रत्‍याशी आगे हो गए हैं। 9 नगर निगम में पहले से ही बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे चल रहे थे। एक मात्र अंबिकापुर नगर निगम में कांग्रेस के प्रत्‍याशी अजय तिर्की आगे चल रहे थे, लेकिन अब वे भी बीजेपी की मजुषा भगत से पीछे हो गए हैं।

रायपुर में बीजेपी की मनील चौबे 33 सौ से ज्‍यादा वोट से आगे चल रही हैं। रायपुर में पूर्व महापौर एजाज ढेबर अपने वार्ड में आगे चल रहे हैं। 

जगदलपुर नगर निगम में बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं। जगदलपुर से कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री मलकित सिंह प्रत्‍याशी हैं। 

राजनांदगांव में बीजेपी के महापौर प्रत्‍याशी मधुसूदन यादव 7 हजार वोट से आगे चल रहे हैं। 

2025-02-15 04:39 GMT

गौरेला में बीजेपी और तखतपुर में कांग्रेस आगे। सक्‍ती नगर पालिक में निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे हैं। 

2025-02-15 04:32 GMT

1 खेदीबाई अमिला (कांग्रेस)

2 सुरेश नेताम (भाजपा)

3 रितेश मेश्राम(कांग्रेस)

4 दिलीप कुम्भकार(भाजपा)

5ईश्वरीय धुर्वे(भाजपा)

6विनोद डेहरिया(निर्दलीय)

7गोपीचंदा देवांगन(कांग्रेस)

8उषा यादव(भाजपा)

9 मुकेश सिन्हा(कांग्रेस)

10 झारनेश(कांग्रेस)

11 कविता यादव(भाजपा)

12 किसुन पटेल(भाजपा)

13 उमाशंकरनिषाद(निर्दलीय)

14 पवन गुप्ता(भाजपा)

15कासीनिषाद(भाजपा)

2025-02-15 04:31 GMT

नगर पंचायत नगरी में नगर पंचायत अध्यक्ष पद से भाजपा के बलजीत छाबड़ा की जीत। 2800 मत प्राप्त किया। 300 मतों से विजयी।

भाजपा पार्षद - 10 की जीत

कांग्रेस - 4

निर्दलीय - 1

Tags:    

Similar News