सुबह 10:30 बजे की स्थिति

10 नगर निगमों में मतगणना चल रही है। सभी 10 सीटों पर बीजेपी के प्रत्‍याशी आगे हैं। रायपुर में मनील चौबे 8 हजार वोट से आगे हो गई हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी भी 8 हजार वोट से आगे हैं।

49 नगर पालिका परिषदों में मतगणना चल रही है। इसमें 30 पारिषदों का रुझान आ चुका है। 30 में से 21 स्‍थानों पर बीजेपी, 5 पर कांग्रेस और 4 पर निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे हैं।

114 नगर पंचायतों में से 49 का रुझान आ चुका है। 35 में बीजेपी 11 में कांग्रेस और 4 में निर्दलीय प्रत्‍याशी आगे चल रहे हैं।

Update: 2025-02-15 05:05 GMT

Linked news