MLA Rohit Sahu Video: भाजपा विधायक ने ग्रामीणों को धमकाते हुए, कहा- हेकड़ी निकाल दूंगा, जेल के अंदर करवा दूंगा...

MLA Rohit Sahu Video: चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा विधायक रोहित साहू के बोल बिगड़ गए। सत्ता का धौंस देते हुए ग्रामीणों को ना केवल धमकाया वरन जेल भेजने की भी धमकी दे डाली। भाजपा विधायक के बिगड़े बोल का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी के साथ वायरल हो रहा है। विधायक यहीं नहीं रुके वे बोले- रोहित साहू जितना सीधा है उतना ही टेढ़ा भी है। मैं अमितेश शुक्ला को पानी पिला दिया हूं। तुम कांग्रेसियों की चमचाई वाली बात शराब के नशे में मत करो। जिस दिन तुम शराब के नशे में नहीं होगे, उस दिन मेरे सामने आकर बात करना।

Update: 2025-02-22 16:21 GMT
MLA Rohit Sahu Video: भाजपा विधायक ने ग्रामीणों को धमकाते हुए, कहा- हेकड़ी निकाल दूंगा, जेल के अंदर करवा दूंगा...
  • whatsapp icon

MLA Rohit Sahu Video: गरियाबंद। गरियाबंद जिले में राजिम विधायक रोहित साहू के विवादित बोल सामने आए हैं। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का प्रचार करने पहुंचे भाजपा विधायक रोहित साहू के बोल बिगड़ गए। उन्होंने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि शराब पीकर आए हो, तुम्हारी सारी हेकड़ी निकाल दूंगा। तुम्हें जेल में अंदर करवा दूंगा।

विधायक यहीं नहीं रुके। फिर जो कहा वह तो और भी आपत्ति जनक। वे ग्रामीणों से कहा, कांग्रेसियों के तलवे चाटने वाला मत बनो। विधायक फिर बोले जिन्होंने मुझे वोट दिया है मैं तो उसे ही सुविधा दूंगा। 

राजिम विधायक रोहित साहू राजिम विधानसभा क्षेत्र के बोरसी और अरंड गांव में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान रोहित साहू ग्रामीणों की किसी बात पर नाराज हो गए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि रोहित साहू को सीधा मत समझो। रोहित साहू जितना सीधा है उतना ही टेढ़ा भी है। मैं अमितेश शुक्ला को पानी पिला दिया हूं,तुम कांग्रेसियों की चमचाई वाली बात शराब के नशे में मत करो। जिस दिन तुम शराब के नशे में नहीं होगे उस दिन मेरे सामने आकर बात करना। कांग्रेसियों वाला काम मत करना यहां। फालतू बात मत कर अभी अंदर करवा दूंगा, रोहित साहू को जान नहीं रहे हो।

Full View

अरंड गांव के ग्रामीणों ने जब गांव के साथ बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग की तो विधायक ने साफतौर पर कह दिया, जिस क्षेत्र से उन्हें वोट नहीं मिला है,उस क्षेत्र का विकास नहीं करवाएंगे। ग्रामीणों के साथ ही विधायक के समर्थक भी विधायक की इस तरह की बात से हैरान है।

Tags:    

Similar News