Minister Amarjit Bhagat on Bemetara Violence: CG-मंत्री के बेतुके बोलः बिरनपुर की हिंसा पर मंत्री अमरजीत भगत ये क्या बोल गए...छोटी घटना, मुझे भी नहीं मालूम कि कहां क्या हुआ है...

Update: 2023-04-10 14:02 GMT
  • whatsapp icon

Minister Amarjit Bhagat on Bemetara Violence: अंबिकापुर। बेमेतरा के बिरनपुर में हुई दो समुदायों की हिंसा पर प्रदेश के खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत का अजब बोल सामने आया है। अंबिकापुर में आज मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इसे छोटी घटना करार देते हुए कहा कि हर घटना के लिए बंद कराना ठीक नहीं है। पूरे प्रदेश में जब इस घटना की गूंज है तो मंत्री ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कहां, क्या घटना हुई है...मुझे भी नहीं पता। देखिए वीडियो...

Full View

Tags:    

Similar News