Maharashtra Election Result 2024 LIVE: LIVE: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 मतगणना: शुरू हो चुकी है वोटों की गिनती, देखिये पल-पल का अपडेट

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में मतगणना शुरू हो चुकी है। यहां बीजेपी के नेतृत्‍व वाली महायुति का मुकाबला कांग्रेस के नेतृत्‍व वाली महा विकास अघाड़ी के साथ है। महाराष्‍ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ था।

Update: 2024-11-23 01:54 GMT

Maharashtra Election Result 2024 LIVE: एनपीजी न्‍यूज डेस्‍क

महाराष्‍ट्र में इस बार विधानसभा चुनाव में सरकार बनाने के साथ ही असली और नकली की भी जंग चल रही है। महाराष्‍ट्र में सभी प्रमुख राजनीतिक दल गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं। सत्‍ता रुढ़ महायुति गठबंधन का नेतृत्‍व बीजेपी कर रही है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी का नेतृत्‍व कांग्रेस कर रही है। दिलचस्‍प यह है कि शिवसेना और एनसीपी दोनों गठबंधन में शामिल हैं।

महायुति में शामिल शिवसेना का नेतृत्‍व मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे कर रहे हैं, जबकि एमवीए में शामिल शिवसेना की कमान उद्धव ठाकरे के पास है। इसी तरह एमवीए में शामिल एनसीपी शरद पावर के नेतृत्‍व में चुनाव लड़ रही है। वहीं, महायुति में शामिल एनसीसी का नेतृत्‍व अजित पवार कर रहे हैं। महाराष्‍ट्र की 288 सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ। इसमें 58.22 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

Live Updates
2024-11-23 07:13 GMT

महाराष्‍ट्र की वडाला सीट बीजेपी जीत गई है। इस सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी कालिदास नीलकंठ कोलांबकर 24973 वोट के अंतर से जीत गए हैं। उन्‍होंने उद्वव गुट की श्रद्धा श्रीधर जाधव को हराया है। दोपहर साढ़े 12 बजे की स्थिति में बीजेपी 126 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। शिव सेना 54 और एनसीपी 38 सीट पर आगे है। एमवीए में शामिल कांग्रेस 19, शिवसेना उद्धव गुट 19 एनसीसी शरद गुट 13 सीट पर आगे है। वहीं सीपीआई दो, एसपी 2 जन सूरा शक्‍त पार्टी दो सीट पर आगे है।

2024-11-23 04:32 GMT

महायुति को बढ़त, बीजेपी सबसे आगे

महाराष्‍ट्र की 288 में से 210 सीटों का रुझान आ गया है। इसमें बीजेपी 75 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी के नेतृत्‍व वाली महायुति में शामिल शिव सेना शिवसेना 42 और एनसीजी 28 पर आगे है।

वहीं, एमवीए में शालिम कांग्रेस और शिव सेना (उद्धव) 15- 15 सीट पर आगे हैं, जबकि एनसीपी (शरद) 19 सीटों पर आगे चल रही है।

Tags:    

Similar News