महाराष्ट्र की वडाला सीट बीजेपी जीत गई है। इस सीट... ... Maharashtra Election Result 2024 LIVE: LIVE: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 मतगणना: शुरू हो चुकी है वोटों की गिनती, देखिये पल-पल का अपडेट
महाराष्ट्र की वडाला सीट बीजेपी जीत गई है। इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी कालिदास नीलकंठ कोलांबकर 24973 वोट के अंतर से जीत गए हैं। उन्होंने उद्वव गुट की श्रद्धा श्रीधर जाधव को हराया है। दोपहर साढ़े 12 बजे की स्थिति में बीजेपी 126 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। शिव सेना 54 और एनसीपी 38 सीट पर आगे है। एमवीए में शामिल कांग्रेस 19, शिवसेना उद्धव गुट 19 एनसीसी शरद गुट 13 सीट पर आगे है। वहीं सीपीआई दो, एसपी 2 जन सूरा शक्त पार्टी दो सीट पर आगे है।
Update: 2024-11-23 07:13 GMT