Congress MP Tariq Anwar Video Viral: जनता के कंधे पर नेता जी! बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का लिया जायजा, VIDEO हुआ वायरल, नेता जी ने दी सफाई

Congress Sansad Tariq Anwar Ka Video Viral: कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ग्राामीणों के कंधे पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के कारण बिहार की राजनीति में भी सियासी हलचल तेज हो गई है।

Update: 2025-09-08 11:32 GMT

Congress Sansad Tariq Anwar Ka Video Viral:  कटिहार: बिहार के कटिहार जिले से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ग्राामीणों के कंधे पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेते नजर आ रहे हैं। इस वीडियों के कारण बिहार की राजनीति में भी सियासी हलचल तेज हो गई है। 

ग्रामीण के कंधे पर चढ़कर रास्ता पार करते दिखे नेता जी

जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद तारिक अनवर अपने संसदिय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर थे। कटिहार पहुंचे थे, जहां उन्होंने मनिहारी और बरारी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके बाद वह धुरियाही ग्राम पंचायत में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे। सानाखान और शिवनगर में जब वह कटान के बीच पहुंचे तो ग्रामीण के कंधे पर चढ़कर रास्ता पार करते दिखे। 



सामने आया सांसद तारिक अनवर का बयान

वहीं जब इस पूरे घटना क्रम का वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस सांसद तारिक अनवर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि 'मुझे लू लग गई थी, क्योंकि बहुत गर्मी थी और दूसरी बात वहां के लोग कह रहे थे कि अगर कीचड़ में जाओगे तो फंसकर गिर जाओगे।इसलिए उन्होंने मुझे अपने कंधों पर उठा लिया और कोई दिक्कत नहीं हुई। जब लोगों ने मुझे देखा कि मै असहज हूं तो उन्होंने खुद कहा कि इस तरह से किचड़ में मत चलो, हम तुम्हे वहां तक लेकर जाएंगे।जिस तरह से हमे यात्रा में लोगों का समर्थन मिला युवा आगे आए , महिलाएं भी आगे आई। ऐसा लगता है कि बिहार की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार विपक्ष को अपने कंधों पर उठा लेगी।'

भारतीय जनता पार्टी ने साधा निशाना

 वहीं वीडियो के वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने इस पर जमकर निशाना साधा है। भारतीय जनता पार्टी ने सोशल  मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के कटिहार में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ग्राामीणों के कंधे पर ही सवार हो गए। पीड़ित को और पीड़ा देना, कब तक गरीब और ग्रामीण लोगों का इस तरह अपमान करेगी कांग्रेस? 


Tags:    

Similar News