कोयला संकटः केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी पहुंच रहे बिलासपुर, कोयले की उपलब्धता की करेंगे समीक्षा, गेवरा खदान भी जाएंगे

Update: 2021-10-13 06:25 GMT

रायपुर, 13 अक्टूबर 2021। देशभर में कोयला संकट के बीच केंद्रीय कोयला मंत्री प्रल्हाद जोशी बिलासपुर पहुंच रहे हैं। वे कुछ ही देर में विशेष विमान से बिलासपुर पहुंचेंगे, फिर वहां से गेवरा जाएंगे। छत्तीसगढ़ में गेवरा बड़े कोयला खदानों में से है। वहां वे एसईसीएल के सीएमडी सहित प्रमुख अधिकारियों के साथ कोयले की उपलब्धता और भविष्य की जरूरतों पर चर्चा करेंगे। केंद्रीय कोयला मंत्री के दौरे को इसलिए काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यहां की आवश्यकता के अनुरूप कोयले की उपलब्धता की समीक्षा की थी और 29500 मीटरिक टन कोयला उपलब्ध कराने की मांग की थी। इस पर एसईसीएल के सीएमडी अंबिका प्रसाद पंडा ने सहमति दे दी थी। केंद्रीय मंत्री की मौजूदगी में इस पर अंतिम मुहर लग सकती है।

Tags:    

Similar News