Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: CG फिर पिछड़ गई कांग्रेस: इस कारण 4 सीटों पर अब तक तय नहीं हो पाए प्रत्याशी, इनमें दूसरे चरण की भी एक सीट...
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से कांग्रेस अब तक 7 सीटों पर ही प्रत्याशी तय कर पाई है। 4 सीटों को लेकर पार्टी अब भी उलझन में है। इनमें दूसरे चरण में शामिल कांकेर सीट भी शामिल है।
Chhattisgarh Loksabha Chunav 2024: रायपुर। प्रत्याशी चयन के मामले में विधानसभा के बाद कांग्रेस लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने पिछड़ गई है। बीजेपी ने राज्य की सभी 11 सीटों के लिए एक साथ प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया था। बीजेपी ने यह घोषणा आचार संहिता लागू होने से काफी पहले कर दी थी। इधर, कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया कई महीने पहले शुरू हुई थी, लेकिन पार्टी अब तक केवल 7 सीट ही फाइनल कर पाई है। 4 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर अब भी संशय बना हुआ है। इनमें दूसरे चरण की कांकेर लोकसभा सीट भी शामिल है।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब तक रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, राजनांदगांव, जांजगीर-चांपा, बस्तर और कोरबा संसदीय सीट के लिए प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। कांकेर, रायगढ़, सरगुजा और बिलासपुर के लिए पार्टी अभी तक नाम फाइनल नहीं कर पाई है, जबकि कांकेर सीट पर दूसरे चरण में मतदान होना है। दूसरे चरण की सीटों के लिए एक दिन बाद 28 मार्च को अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके साथ ही दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि राज्य में दूसरे चरण में 3 सीटों पर मतदान होना है इनमें कांकेर के अलावा राजनांदगांव और महासमुंद शामिल है।
कांकेर में कहां फंसा है पेंच
कांकेर संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रमुख दावेदारों में बीरेश ठाकुर का नाम सबसे ऊपर हैं। वहीं, पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री मोहन मरकाम को भी इस सीट का दावेदार माना जा रहा है। मरकाम ने बस्तर सीट से भी दावेदारी की थी। इधर, बस्तर से सीटिंग एमपी और पीसीसी चीफ दीपक बैज का टिकट कटने के बाद बैज को कांकेर के मैदान में उतारे जाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि पेंच यहीं फंसा हुआ है।
बिलासपुर में यादवों में टिकट की जंग
कांग्रेस ने जिन 4 सीटों पर अब तक प्रत्याशियों के नामों का ऐलान नहीं किया है, उनमें 3 कांकेर, रायगढ़ और सरगुजा आदिवासी आरक्षित हैं। एक मात्र बिलासपुर सीट सामान्य है। इस सीट से बीजेपी ने तोखन साहू को टिकट दिया है। इधर, कांग्रेस में टिकट के लिए यादवों के बीच जंग चल रही है। इस सीट से विष्णु यादव का नाम चर्चा में है, लेकिन दिल्ली में टिकट को लेकर हुई बैठक में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव का नाम भी प्रस्तावित कर दिया गया। यादव पूर्व सीएम भूपेश के करीबी माने जाते हैं, लेकिन अब वे ईडी की रडार में हैं। हाईकोर्ट से उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। इस बीच महापौर रामशरण यादव का भी टिकट के दावेदारों में आ गया है। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद वायरल हुए एक वीडियो को लेकर यादव को नोटिस मिल चुका है। (पढ़ें- 4 करोड़ की टिकिट पर कांग्रेस में बवाल: बिलासपुर महापौर को पीसीसी ने थमाई नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब)
रायगढ़ और सरगुजा में सिंह में फंसी टिकट
आदिवासी आरक्षित रायगढ़ और सरगुजा सीट पर भी कांग्रेस अब तक प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है। रायगढ़ से धर्मजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह राठिया का नाम चर्चा में है। इसके साथ ही चक्रधर सिदार और जय माला सिंह भी दावेदारों में शामिल हैं। सरगुजा संसदीय सीट में टिकट के लिए शशि सिंह और मधु सिंह के नाम की चर्चा है। विधानसभा चुनाव के लिहाज से इस संसदीय सीट में कांग्रेस का हाथ पूरी तरह खाली है।