Chhattisgarh Assembly Election 2023: नामांकन रैली: नामांकन जमा करने जा रहे सीएम भूपेश को पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी ने दिया यह तोहफा...

Chhattisgarh Assembly Election 2023:

Update: 2023-10-30 06:26 GMT
Chhattisgarh Assembly Election 2023: नामांकन रैली: नामांकन जमा करने जा रहे सीएम भूपेश को पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी ने दिया यह तोहफा...
  • whatsapp icon

Chhattisgarh Assembly Election 2023: भिलाई। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री और पाटन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्‍याशी भूपेश बघेल आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रहे हैं। भिलाई-3 स्थित निजी निवास से नामांकन जमा करने के लिए निकल रहे भूपेश बघेल का पत्‍नी मुक्‍तेश्‍वरी बघेल ने आरती उतारी और गुलाब का फूल भेंट किया, जिसे सीएम भूपेश ने अपनी जेब में लगा लिया।


सीएम भूपेश ने एक्‍स (ट्वीट) किया कि हर बार वह दिन याद आता है जब पहली बार नामांकन दाखिल करने गया था। आज पाटन विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने भिलाई निवास से निकला हूं। मेरी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी ने हर बार की तरह तिलक किया. आप सबका प्यार मेरा संबल है। छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के लिए, आप सबकी सेवा के लिए सदैव समर्पित रहने का वादा आपसे करता हूं।




 


Tags:    

Similar News