CG Congress Politics: मंच पर दिखा रोचक नजारा, एकजुटता का संदेश देते कांग्रेसी एक-दूसरे को मारते रहे शब्दों के तीर

CG Congress Politics :बिलासपुर में कांग्रेस जिला अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में रोचक नजारा दिखा। पार्टी में एकजुटता का संदेश देने पहुंचे सभी दिग्गज इशारों ही इशारों में एक- दूसरे को तीर मारते रहे। दिग्गज ही नहीं स्थानीय कांग्रेस नेता भी अलग-अलग सुर में बात करते नजर आए।

Update: 2026-01-22 06:31 GMT

Congress Jila Adhyaksh ka Shapath Grahan: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट ने बीते दिनों रायपुर में बैठक लेकर सभी दिग्गज कांग्रेस नेताओं को एकजुट रहने को कहा था। उसी बैठक में यह बात उठी थी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत को संयुक्त दौरा करना चाहिए। इसके बाद बिलासपुर में जिला कांग्रेस अध्यक्षों ने कामकाज संभाला तो एक बार फिर से दिग्गज कांग्रेस नेताओं को एकजुटता दिखाने का मौका मिला। इस मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को छोड़ कर सभी दिग्गज नेता उपस्थित थे। पूर्व सीएम बघेल इस वक्त असम के दौरे पर हैं।

नए जिला अध्यक्षों ने कामकाज संभाला तब दिग्गज नेताओं ने भाषण में एक- दूसरे को नसीहत देकर तीर मारने का मौका भी नहीं छोड़ा। अपनी बात कहते दिग्गज ने एकजुटता का जिक्र करना तो नहीं भूले, इसी अंदाज में नसीहत भी देते रहे। सामने बैठे पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को अनुशासन की घुट्टी भी पिलाते रहे। कांग्रेस भवन के रंगरोगन की बात भी आई। एक विधायक ने तो यहां तक कह दिया कि कांग्रेस भवन में टायलट सहित सब कुछ बदल दिया गया है। यह सही भी हुआ। इशारों ही इधारों में कह दिया सबकुछ बदल देना है।

इनकी रही मौजूदगी

खास बात यह है कि कार्यक्रम में सभी धड़े के नेता पहुंचे हुए थे। इनमें पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र यादव, विधायक अटल श्रीवास्तव, विधायक दिलीप लहरिया, महामंत्री सुबोध हरितवाल, पूर्व विधायक शैलेष पाण्डेय, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक, इंग्रीड मैक्लाउड, महेश दुबे, अभय नारायण राय, भरत कश्यप, समीर अहमद, राजेन्द्र शुक्ला, रविन्द्र सिंह, विनोद साहू, हरमेंद्र शुक्ला, संतोष दुबे, राजकुमार यादव, राजेश पाण्डेय, राजकुमार तिवारी, पूर्व महापौर रामशरण यादव कार्यक्रम में पूरे समय नजर आए।

अब गुटबाजी नहीं, डॉ महंत ने दी नसीहत

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत ने संगठन को सलाह देने के साथ ही कुछ मुद्दों पर पार्टी को ध्यान देने को कहा। उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा, सभी एक परिवार की तरह रहें और एक परिवार की तरह काम करें। हमें गुटबाजी से बचना है और हम सब कांग्रेस के लोग हैं। शंकराचार्य के अपमान का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि उनके साथ जो हुआ वह इससे पहले कभी नहीं हुआ।

इसका विरोध नहीं करना गलत है। कांग्रेसजनों को सचेत करते हुए कहा, SIR एसआइआर में नाम काटने की तैयारी है और इसके लिए हमें सक्रिय रहने की आवश्यकता है। इशारों में उन्होंने संभाग में कांग्रेस को कमजोर बताते हुए कहा- सरगुजा और बिलासपुर एक संभाग था तो कांग्रेस मजबूत थी। संभाग और जिले के बंटने से कांग्रेस कमजोर हो गई है। साथ ही कांग्रेस के लोगों में भी बंटवारा हो गया। हम एक रहें, नेक रहें की बात को लेकर चलना होगा।

सिंहदेव ने बूथ की मजबूती पर दिया जोर

पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि,चुनाव जीत कर उनको हटाना है। हमें भाजपा को नहीं उनकी विचारधारा को हटाना है। हम सभी को अपने पोलिंग बूथ की जिम्मेदारी लेनी होगी,तभी सफल होंगे। शंकराचार्य के साथियों का बाल पकड़ कर खींचा जाता है। पूरे देश की व्यवस्था को प्रभावित करके फांसीवादी ताकतें अपने शासन और राज्य को निरंतर स्थापित रखना चाहती है।

Tags:    

Similar News