BJP Candidate Shivkumari Chahuhan Biography in Hindi: भाजपा प्रत्याशी शिवकुमारी चौहान का जीवन परिचय...
BJP Candidate Shivkumari Chahuhan Biography in Hindi: नए बने सारंगढ़–बिलाईगढ़ जिले की सारंगढ़ विधानसभा से बीजेपी ने शिव कुमारी चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है। सारंगढ़ अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व सीट है। शिव कुमारी चौहान भाजपा मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा, कैडर मंडल, प्रभारी कोशीर मंडल बूथ संगठित,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष हैं।। शिवकुमारी बीते 8 सालों से सरस्वती लक्ष्मी गौ सेवा समिति के माध्यम से गौशाला का संचालन भी कर रही है। पार्टी की हर गतिविधियों में सक्रिय रहने वाली शिव कुमारी चौहान 2015 में जिला पंचायत सदस्य भी रही हैं।