Bilaspur News: CG आपस में भिड़े कांग्रेसी, हाथापाई की नौबत, वायरल हो रहा वीडियो, जानिए क्या है मामला
Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान दो कांग्रेस नेता आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी कि वाद-विवाद के बीच हाथापाई की नौबत आ गई थी। नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता के कर्मचारी बीच-बचाव ना करते तो स्थिति और भी अप्रिय हो जाती है। बहरहाल दो कांग्रेसी नेताओं के आपस में भिड़ने की अब चर्चा होने लगी है।
Bilaspur News: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तिफरा में मंडपम के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने नगर निगम का दस्ता गया हुआ था। अतिक्रमण दस्ते ने जायसवाल कालोनी द्वारा रास्ता को घेरकर लगाए गए बांस बल्ली को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की ही थी,कांग्रेस नेता शैलेंद्र जायसवाल पहुंच गए और इसका विरोध करने लगे। उनका कहना था कि यह शासकीय भूमि नहीं है और ना ही आम निस्तारी का रास्ता। जिस जमीन पर उसने बांस बल्ली लगाई है वह उसका निजी जमीन है। इसी बीच कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला वहां पहुंच गए और दोनों के बीच तीखी बहस छिड़ गई है। बात बढ़ते-बढ़ते गाली गलौच तक पहुंच गया। निगम के कर्मचारियों ने बीच बचाव किया। तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
दोनों कांग्रेसी नेताओं के आपस में भिड़ने के साथ ही स्थानीय निवासियों और निगम अमले के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि कब्जा हटाने की प्रक्रिया में अचानक तनाव बढ़ गया, जिससे स्थिति को संभालना मुश्किल हो गया। इस बीच, शैलेन्द्र जायसवाल और राजेन्द्र पशुक्ला के बीच निजी विवाद ने मामले को और पेचीदा बना दिया। दोनों पक्षों में जमकर बहसबाजी और आरोप-प्रत्यारोप हुए।
प्रशासन द्वारा पहले ही इस अतिक्रमण को हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया था। लेकिन स्थानीय निवासियों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, जिसके चलते यह कार्यवाही जरूरी हो गई। हालात बिगड़ने के कारण पुलिस को भी मौके पर बुलाना पड़ा। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया और दोनों पक्षों को शांत किया।
रायपुर रोड में मंडपम शादी भवन के बाजू कांग्रेस नेता शैलेन्द्र जायसवाल जायसवाल कॉलोनी का निर्माण करा रहा है। आरोप है कि जायसवाल कालोनी के संचालक द्वारा अवैध रूप से बांस बल्ली लगाकर सड़क पर कब्जा कर लिया गया है।
बांस-बल्ली हटाने पहुंची नगर निगम की टीम
जायसवाल कॉलोनी के लिए सड़क की जमीन पर अवैध कब्जा करने और बांस बल्ली लगाने की शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर निगम से की, जिस पर शुक्रवार को नगर निगम की अतिक्रमण विभाग की टीम कार्रवाई करने पहुंची थी।
आपस में भिड़ गए कांग्रेस नेता, जमकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी
नगर निगम के इस कार्रवाई का कांग्रेस नेता शैलेन्द्र जायसवाल विरोध करने लगा। वह सड़क की जमीन को अपनी खुद की जमीन बताने लगा। इस दौरान दूसरे पक्ष से कांग्रेस नेता राजेंद्र शुक्ला सहित अन्य लोग मौजूद रहे, जिन्होंने सड़क की जमीन पर कब्जा करने और बंद करने का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर झूमाझटकी और धक्कामुक्की शुरू हो गई और फिर माहौल तनावपूर्ण हो गया।