Bihar Election 2025: 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़के तेज प्रताप यादव: कह डाली ऐसी बात
Bhadke Tej Pratap Yadav: पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, एक जनसभा के दौरान अबकी बार तेजस्वी सरकार के नारे लगे, जिसे सुनकर तेज प्रताप यादव भड़क उठे और उन्होंने ऐसा कुछ कह डाला जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
Bihar Election 2025
Bhadke Tej Pratap Yadav: पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, एक जनसभा के दौरान अबकी बार तेजस्वी सरकार के नारे लगे, जिसे सुनकर तेज प्रताप यादव भड़क उठे और उन्होंने ऐसा कुछ कह डाला जो अब चर्चा का विषय बन गया है।
'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे पर भड़के तेज प्रताप यादव
जानकारी के मुताबिक, तेज प्रताप यादव शनिवार को जहानाबाद पहुंचे थे। जहां वो एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव के समर्थकों ने 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' के नारे लगा दिए, जिसे सुनते ही तेज प्रताप यादव भड़क उठे। उन्होंने कहा कि 'फालतु बात मत करो, तुम RSS के हो क्या।' उन्होंने आगे कहा कि 'सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं होती, बल्की जनता की होती है। जो घमंड में रहेगा वह जल्दी गिरेगा।' नारा लगाने वाले को तेज प्रताप यादव ने कहा कि 'नौटंकी करोगे तो नौकरी भी नहीं मिलेगी।'
तेज प्रताप यादव ने किया बड़ा दावा
इसी के साथ ही तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि 'अगर उनकी सरकार बनी तो युवाओं के लिए नौकरी का इंतेजाम किया जाएगा।' इतना ही नही तेज प्रताप यादव ने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि 'वह अभी यात्रा निकाल रहे हैं। हम पहले से यात्रा निकाले हैं।' वहीं तेज प्रताप यादव ने जनता को जयचंदों से दूर रहने की भी अपील की है।
तेज प्रताप यादव ने बनाया अपना अलग मोर्चा
बता दें कि साल के आखिर में बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इसी साल जुलाई के महीने में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को व्यक्तिगत आचरण और नैतिक मुल्यों की कमी का हावाला देते हुए पार्टी के साथ ही परिवार से भी 6 साल के लिए बाहर कर दिया है। जिसके बाद तेज प्रताप यादव ने 'टीम तेज प्रताप यादव' के नाम से एक अलग मोर्चा बना लिया है।