ड्यूटी पर निकला था पटवारी….जवानों ने लॉकडाउन तोड़ने की बात कहकर, कर दी बेदम धुनाई…. अस्पताल में कराया गया भर्ती….कलेक्टर ने एसपी को दी पुलिसकर्मियों की दबंगई की जानकारी

Update: 2020-04-09 11:46 GMT

नारायणपुर 9 अप्रैल 2020। रायणपुर के ओरछा ब्लॉक में पुलिस के जवानों ने ड्यूटी कर रहे एक पटवारी की बेदम पिटाई कर दी है, जिससे पटवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। पटवारी का नाम राजलाल सलाम बताया जा रहा है जो ओरछा ब्लॉक में ही पदस्थ है। मामला 4 अप्रैल का है जब पटवारी राजलाल सलाम को तहसीलदार ने ओरछा भेजा था, जहाँ ओरछा थाना के जवान लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकलने वालों पर नजर रखने तैनात किये गए थे।

पटवारी को घूमता देख जवानों ने पूछताछ की तो उन्होंने आने का कारण बताते हुए आईकार्ड को भी जवानों को दिखाया। पर जवानों ने पटवारी की एक न सुनी और बेवजह घूमने का आरोप लगाकर बेदम पिटाई कर दी। पिटाई से घायल हुए राजलाल को प्राथमिक उपचार के लिए ओरछा में ही भर्ती करवाया गया जिसे कल तहसीलदार के द्वारा मुख्यालय में लाकर अब जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।

इस पूरे मामले पर नारायणपुर कलेक्टर पीएस एल्मा ने बताया कि यह पहला मामला नहीं है , इससे पहले भी जवानो द्वारा स्वास्थ्य कर्मियों व् ग्राम सचिवों को परेशान करने की जानकारी मिली है और अब पटवारी से मारपीट का मामला सामने आया है। इस मामले नारायणपुर कलेक्टर ने एसपी मोहित गर्ग को जानकारी दी है, जिसपर उन्होंने जाँच कर कार्यवाही करने की बात भी कही है।

नारायणपुर कलेकटर ने बताया कि जवानों द्वारा परेशान करने की जानकारी इससे पहले भी पुलिस के आलाधिकारियों के द्वारा दी गई थी बावजूद इसके यह दुखद घटना हो गई। हालाँकि नारायणपुर एसपी मोहित गर्ग से भी इस मामले पर सम्पर्क करने की कोशिश की गई पर उनका फोन बंद था। इस पूरे मामले पर पटवारी संघ ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और कार्यवाही की मांग की है

Tags:    

Similar News