बिलासपुर में सात की सुबह से सामान्य जनजीवन शुरू हो जाएगा.. बशर्ते कोविड से नई अप्रत्याशित स्थिति ना हो.. तब चैंबर से भी प्रशासन करेगा बात

Update: 2020-08-05 14:57 GMT

बिलासपुर,5 अगस्त 2020। लॉकडॉउन आगामी 6 अगस्त की रात ठीक बारह बजे समाप्त हो जाएगा। अब यह सवाल बना हुआ है कि आख़िर सात अगस्त को शहर समेत नगरीय क्षेत्रों की दिनचर्या क्या सामान्य रुप से होगी या कि इसमें कुछ “अगर-मगर-किंतु-परंतु” शामिल है।
इस मसले पर कलेक्टर सारांश मित्तर ने NPG से कहा –

“लॉकडॉउन 6 अगस्त की रात बारह बजे समाप्त होगा.. कोविड से यदि कोई अप्रत्याशित स्थिति नहीं हुई तो सात अगस्त की सुबह सामान्य दिनचर्या होगी, और अगर समयावधि को लेकर कोई कमी करने की जरुरत महसूस होगी तो चैंबर से चर्चा करके ही उसे सुनिश्चित करेंगे”

रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और बेमेतरा ज़िलों के लिए निर्देशित है कि यदि कोविड प्रकरण बढ़ते हैं तो ज़िला प्रशासन व्यवसायिक संगठनों से चर्चा करेगा। साथ ही सुनिश्चित किया जाएगा कि कोविड संक्रमण से बचाव के सभी अनिवार्य नियमों का पालन सुनिश्चित हो।जिसका व्यवसायी और उनके उपभोक्ता सभी पालन करेंगे।

Tags:    

Similar News