“…ना प्रभारी की सुनी….ना अध्यक्ष की मानी”: ढ़ाई-ढ़ाई के एपिसोड में पुनिया-मरकाम की ही हुई सबसे ज्यादा किरकिरी….फरमान को ठेंगा दिखा, मंत्री, विधायक और नेता पहुंच गये दिल्ली

Update: 2021-08-27 01:29 GMT

रायपुर 27 अगस्त 2021। प्रदेश प्रभारी कहते रह गये …” कोई विधायक दिल्ली ना आये” । ….. प्रदेश अध्यक्ष बोलते रह गये….” विधायक आलाकमान के निर्देश का पालन करें, दिल्ली ना जायें”। …..किसी ने ट्वीट किया…तो किसी ने वीडियो वायरल….लेकिन ना तो नेता माने और ना ही विधायक। हद तो तब हो गयी, जब देर शाम अपील के बाद भी सुबह से तो दिल्ली रवाना होने वाले नेताओं की कतार और भी लंबी हो गयी। विधायक तो छोड़िये, कतार में मंत्री, संसदीय सचिव, निगम-मंडल के अध्यक्ष सब लग गये।

Full View

….ढ़ाई-ढ़ाई साल के सियासी खींचतान के बीच जितनी किरकिरी प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मारकाम की हुई है, उससे ज्यादा फजीहत आज से पहले शायद ही किसी प्रभारी और अध्यक्ष की हुई होगी। जब प्रदेश अध्यक्ष की बात तो छोड़िये, प्रदेश प्रभारी तक की बात कोई नहीं सुन रहा है। बड़े सियासी खिंचतान के बीच ऐसे भी ना तो प्रदेश प्रभारी डैमेज कंट्रोल में जुटे दिखे और ना प्रदेश अध्यक्ष अपने नेताओं को कंट्रोल कर सके। अभी तक की जो लिस्ट सामने आयी है, उसके मुताबिक करीब 50 विधायक दिल्ली में पहुंचे हैं। शाम तक अगर मामले का कोई निष्कर्ष नहीं आया तो शाम की फ्लाइट से और भी नेता दिल्ली पहुंच सकते हैं।

आपको बता दें कि कल दोपहर बाद अचानक से छत्तीसगढ़ के विधायकों का दिल्ली कूच शुरू हुआ। इससे पहले मंत्री शिव डहरिया दिल्ली पहुंच चुके थे। दोपहर बाद तीन बजे की फ्लाइट से 11 विधायक सबसे पहले दिल्ली पहुंचे, उसके बाद शाम होते 25 विधायक और करीब 30 से ज्यादा नेता भी दिल्ली के लिए कूच कर गये। शाम करीब साढ़े् 5 बजे मंत्री अमरजीत भगत भी दिल्ली रवाना हो गये। रात 9 बजे तक की फ्लाईट में करीब 35 विधायक और 30 से ज्यादा नेताओं के दिल्ली रवाना होने की लिस्ट आ चुकी थी। वहीं आज सुबह मंत्री कवासी लखमा दिल्ली रवाना हुए, जबकि उनके साथ 4 विधायक, कई निगम-मंडल के अध्यक्ष और पार्टी के कुछ नेता भी शामिल थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 बजे के करीब स्पेशल प्लेन से दिल्ली रवाना हुए, उनके साथ मंत्री रविंद्र चौबे भी दिल्ली रवाना हुए हैं। कुल 5 से 6 मंत्री भी दिल्ली पहुंच गये हैं या फिर पहुंच रहे हैं। नेताओं की जिस तरह से दिल्ली जाने की होड़ मची है, उससे एक बात तो साफ है कि आज दिल्ली में ढ़ाई-ढ़ाई के मुद्दे पर पटाक्षेप हो सकता है। विधायकों ने कल रात पीएल पुनिया से मुलाकात के बाद ही अपनी मंशा उन्हें बता दी है, जाहिर है आज आलाकमान के सामने भी विधायकों की परेड हो सकती है।

Tags:    

Similar News