छिंदगढ में धरती कुछ सेंकड के लिए हिलने की खबर.. कलेक्टर सुकमा ने कहा – “फ़ोन से जानकारी आई है.. छिंदगढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए”

Update: 2020-03-21 06:31 GMT

रायपुर,21 मार्च 2020।कोरोना संक्रमण से जूझते प्रदेश के लिए चिंताजनक खबर राजधानी से क़रीब चार सौ किलोमीटर दूर सूकमा ज़िले के छिंदगढ़ से आ रही है। नागरिकों ने कुछ सेंकड के लिए भूकंप के झटके कुछ सेंकड के लिए महसूस करने की जानकारी जिला प्रशासन को दी है। कलेक्टर सुकमा चंदन कुमार ने NPG से कहा
“छिंदगढ़ से इस आशय के फ़ोन आए हैं जिसमें लोगों ने सूचना दी है कि, कुछ देर के लिए भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं”
स्थानीय सूत्रों से मिली सूचना जो कि पुष्ट नहीं है यह बताती है कि, झटकों की सूचना मल्कानगिरी इलाक़े में भी महसूस किए गए। सुकमा में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है जो कि यह सुनिश्चित कर सके कि, यह क्या घटना थी। सुकमा जिला प्रशासन की ओर से राजधानी के खगोल विभाग से जानकारी माँगी गई है।

Tags:    

Similar News