पीसीसी चीफ़ मरकाम अपने ही ट्वीट पर हुए ट्रोल,बेटे साथ लगाई तस्वीर और लिखा -"आज सुबह पुत्र को स्कुल छोड़ने का आदेश मिला, मैंने भी ड्यूटी पूरी की" 84 रिट्वीट के साथ यूज़र्स ने दागे सवाल ही सवाल- "कब मिलेगी हमें नौकरी.. हम कब करेंगे ड्यूटी"

Update: 2021-10-23 14:58 GMT

रायपुर,23 अक्टूबर 2021। पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम अमूमन ट्वीटर जैसे सोशल अकाउंट पर अपने समकालीनों की तरह सक्रिय तो नहीं रहते लेकिन आज जो हुआ है उसके बाद वे इस मंच पर और सक्रिय होने की मानसिकता में हैं।ट्वीटर पर उन्हें ट्रोल करने की क़वायद तो हुई लेकिन पीसीसी चीफ़ मरकाम ने इसे सकारात्मक लिया और यह माना है कि इस बहाने से ही सही जनमन तो बेहतर समझ पा रहे हैं।


दरअसल सुबह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने स्कुल जाते बेटे वैभव के साथ बुलेट चलाते तस्वीर ट्वीट कर लिखा "आज सुबह पुत्र वैभव को स्कूल छोड़ने का आदेश मिला, मैंने भी ड्यूटी पूरी की"

यह ट्वीट हुआ और उसके ठीक बाद रिट्वीट और कमेंट की बाढ़ आ गई। रोज़गार के मुद्दे पर प्रतीक्षारत बेरोज़गारों और चयनित हो चुके लेकिन नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे लोगों के ट्वीट पूरी धनक से आने लगे। ट्वीटर यूज़र्स ने पूछा"आपकी ड्यूटी तो हो रही है साहब… हमारी कब होगी"

लगातार कमेंट और रिट्वीट के बीच बड़ी संख्या उनकी थी जो सहायक प्राध्यापक पद पर चयनित हैं पर विभिन्न कारणों से नियुक्ति नहीं हो पा रही है।


हालाँकि अब से कुछ देर पहले मुख्यमंत्री बघेल ने इसे लेकर निर्देश दिए है कि जो नियुक्ति पुलिस वैरीफिकेशन की वजह से अटकी है उसे गति देकर जल्द क्लियर करें। लेकिन एक बड़ा मसला हाईकोर्ट का वह स्थगन है जिसमें सरगुजा बस्तर संभाग और कोरबा को मिलाकर चौदह ज़िलों में नियुक्ति आदेश जारी नहीं हो पा रहा है।


बहरहाल ट्वीटर पर मिली प्रतिक्रिया पर पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम बेहद सकारात्मक हैं। उन्होंने कहा "यह बेहतर ही तो है, संवाद के किसी मंच पर यदि लोग अपनी बात मुझ तक सहजता से कह पा रहे हैं तो उनका स्वागत है, जल्द से जल्द और बेहतर निदान के लिए जो प्रयास हो सकेगा किया जाएगा।सरकार का विषय होगा तो सरकार से आग्रह होगा"

Similar News