Yatri Doctor Navankur Chaudhary: पाक जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के साथ दिखा यात्री डॉक्टर' नवांकुर चौधरी कौन है? 144 देशों की सैर करने वाला MBBS डॉक्टर अब शक के घेरे में!

Yatri Doctor Navankur Chaudhary: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की ISI से जुड़े जासूसी मामले में गिरफ्तारी के बाद 'यात्री डॉक्टर' नवांकुर चौधरी पर भी उठे सवाल। जानिए पूरा मामला और उनकी सफाई।

Update: 2025-05-19 17:06 GMT

Yatri Doctor Navankur Chaudhary: हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर एक और चर्चित नाम उभरकर सामने आया है नवांकुर चौधरी उर्फ 'यात्री डॉक्टर', जो खुद एक प्रसिद्ध यूट्यूबर और ट्रैवल व्लॉगर हैं।

क्या है मामला?

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा, जो 'Travel with Jyo' नामक यूट्यूब चैनल चलाती हैं, दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी अधिकारी के संपर्क में थीं। सुरक्षा एजेंसियों ने उसे संवेदनशील जानकारी लीक करने के आरोप में हिरासत में लिया है। 13 मई को भारत सरकार ने उस पाकिस्तानी अधिकारी को देश से निष्कासित कर दिया।

कौन है ‘यात्री डॉक्टर’ नवांकुर चौधरी?

नवांकुर चौधरी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं। पेशे से MBBS डॉक्टर रहे नवांकुर ने 2017 में डॉक्टरी छोड़कर फुल-टाइम यात्रा व्लॉगिंग शुरू की और 'Yatri Doctor' नामक यूट्यूब चैनल बनाया। उनके चैनल पर 20 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं और उन्होंने 144 देशों की यात्रा कर डाली है।

  • नवांकुर चौधरी का जन्म 2 मार्च, 1996 को रोहतक, हरियाणा में हुआ।
  • उन्होंने 2015 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से MBBS की डिग्री ली।
  • 2017 में डॉक्टरी छोड़कर यूट्यूब पर ट्रैवल ब्लॉगिंग की शुरुआत की।
  • आज वे 'यात्री डॉक्टर' के नाम से मशहूर हैं और दुनिया भर में घूमते हैं।

ज्योति के साथ तस्वीरों ने बढ़ाया संदेह

सोशल मीडिया पर नवांकुर और ज्योति की कई पुरानी तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें उन्हें एक साथ पाकिस्तानी उच्चायोग के बाहर देखा गया बताया जा रहा है। इसके बाद नवांकुर पर भी जासूसी से जुड़े आरोपों की चर्चा शुरू हो गई।

ज्योति मल्होत्रा केस की झलक

  • ज्योति, हरियाणा के हिसार की रहने वाली हैं।
  • यूट्यूब चैनल 'Travel With JEO' चलाती हैं, जिसके 3 लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं।
  • दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के एक अधिकारी से उनके संबंध बताए जा रहे हैं।
  • 13 मई को भारत सरकार ने उस अधिकारी को देश से निष्कासित किया।
  • ज्योति पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और ISI से जुड़े होने का आरोप है।

नवांकुर की सफाई, ‘मैं निर्दोष हूं’

नवांकुर चौधरी ने एक वीडियो बयान जारी कर इन सभी आरोपों को झूठा और निराधार बताया है। उन्होंने कहा: “मैं सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हूं। मेरा किसी भी प्रकार की जासूसी या पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है। मेरे खिलाफ एक सोची-समझी साजिश रची जा रही है।”

पहले भी रह चुके हैं विवादों में

यह पहला मौका नहीं है जब नवांकुर विवादों में आए हों। उन पर पहले भी कुछ वीडियो में भारत का गलत नक्शा दिखाने और देशविरोधी टिप्पणी करने के आरोप लगे थे। हालांकि, उन्होंने हर बार सफाई दी है।

197 देशों की यात्रा का लक्ष्य

‘यात्री डॉक्टर’ के नाम से मशहूर नवांकुर अब तक 144 देशों की यात्रा कर चुके हैं। वे अपने अनुभवों को यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर साझा करते हैं। उनका अगला लक्ष्य 197 देशों की यात्रा पूरी करना है।

हालांकि ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद नवांकुर पर शक की सुई घूमी है, लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वे जांच के दायरे में हैं या नहीं। फिलहाल नवांकुर चौधरी ने सभी आरोपों से इनकार किया है और जांच एजेंसियों की नजर अब पूरी स्थिति पर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News