Weather Update Today: यूपी-बिहार समेत देश के इन राज्यों में होगी बारिश, जानें अपने शहर का मौसम का हाल

Weather Forecast 23 September 2023: देशभर में इनदिनों मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं बारिश का दौर जारी है.

Update: 2023-09-23 05:39 GMT

Weather Forecast 23 September 2023: देशभर में इनदिनों मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. कहीं उमस भरी गर्मी तो कहीं बारिश का दौर जारी है. दिल्ली-एनसीआर में लोग गर्मी से परेशान है तो वहीं देश के कई राज्यों में मानसून अभी भी सक्रिय बना हुआ है और वहीं बारिश का दौर चल रहा है. इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है. जिसके मुताबिक, देश के कई राज्यों में आज (शनिवार) को बारिश होने की संभावना है. वहीं दिल्ली वालों को भी उमस भरी गर्मी से राहत मिलने का अनुमान है.

मौमम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में आज यानी शनिवार 23 सितंबर को छिटपट बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं 23 सितंबर के बाद यहां एक बार फिर से शुष्क मौसम देखे जाने की उम्मीद है. इस दौरान तापमान 36 और 37 डिग्री के आसपास रह सकता है. हालांकि रात के तापमान में थोड़ी कमी आ सकती है.

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में 25 सितंबर यानी सोमवार तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है. इस दौरान मध्यम ऊंचाई और निचले इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि 25 सितंबर (सोमवार) के बाद के बाद राज्य में बारिश का सिलसिला थम सकता है. जिसके चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मौसम वैज्ञानिक संदीप का कहना है कि महीने के आखिर तक राज्य में सर्दियों का आगमान होना शुरू हो जाएगा. इस दौरान रात के तापमान में गिरावट होना शुरू होगी. उसके बाद दिन में भी पारा गिरना शुरू हो जाएगा.

वहीं दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कई हिस्सों में भी आज बारिश के आसार है. राज्य में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. राज्य के कई हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से मौसम ऐसा ही बना हुआ है. भारत मौसम विज्ञान विभाग का कहना है राज्य के सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जिसके चलते यहां येलो अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लाम, पथनमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुकी और एर्नाकुलम जिलों में भारी वर्षा का अनुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, कोझिकोड़, वायनाड़, कन्नूर और कसारगौड़ समेत राज्य के उत्तरी जिलों में अगले कुछ घंटों के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने और मध्यम से भारी वर्षा होने का अनुमान है.

स्काईमेट के मुताबिक, आज यानी शनिवार को पूर्वी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा रायलसीमा, तमिलनाडु, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के साथ-साथ तटीय आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, सौराष्ट्र और कच्छ में भी हल्की बारिश होने की संभावना है.

इसी तरह असम, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. उधर उत्तरी मध्य महाराष्ट्र में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. वहीं पूर्वोत्तर भारत, ओडिशा, विदर्भ, तेलंगाना, कोंकण और गोवा, मराठवाड़ा, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Full View

Tags:    

Similar News