Vande Bharat Sleeper Fare : वंदे भारत स्लीपर का नया दौर : अब नो RAC, नो वेटिंग सिर्फ कन्फर्म टिकट पर होगा सफर, जानें कितना ढीला करना होगा जेब
Vande Bharat Sleeper Fare : भारतीय रेलवे पटरियों पर रफ्तार के साथ-साथ अब यात्रियों के सफर में भी बदलाव करने जा रही हैं, अगले हफ्ते से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू होने वाली है
Vande Bharat Sleeper Fare : वंदे भारत स्लीपर का नया दौर : अब नो RAC, नो वेटिंग सिर्फ कन्फर्म टिकट पर होगा सफर, जानें कितना ढीला करना होगा जेब
Vande Bharat Sleeper Express : नई दिल्ली। भारतीय रेलवे पटरियों पर रफ्तार के साथ-साथ अब यात्रियों के सफर में भी बदलाव करने जा रही हैं, अगले हफ्ते से देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस शुरू होने वाली है, जिसने लंबी दूरी की यात्रा के नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया है, इस ट्रेन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें RAC और वेटिंग लिस्ट का झंझट पूरी तरह खत्म कर दिया गया है। मतलब अगर अब आपको टिकट मिला है, तो पूरी बर्थ आपकी होगी किसी और के साथ सीट शेयर करने का कोई सिस्टम नहीं रहेगा।
Vande Bharat Sleeper Express : अब नहीं होगी सीट शेयरिंग
अक्सर ट्रेनों में RAC टिकट होने पर एक ही बर्थ को दो यात्रियों के बीच बांट दिया जाता था, जिससे रात के सफर में काफी परेशानी होती थी, लेकिन वंदे भारत स्लीपर में रेलवे बोर्ड ने साफ बयाता है की जितनी बर्थ होगी, उतनी ही बुकिंग ली जाएगी। सीट कन्फर्म होने पर ही यात्री को ट्रेन में प्रवेश मिलेगा, यह फैसला प्रीमियम यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यानि यात्रा के दौरान किसी को कोई परेशानी न हो और सफ़र आसान रहे इसलिए लिया गया हैं
थोड़ा महंगा होगा सफर समझे किराए का गणित
वंदे भारत स्लीपर का किराया सामान्य मेल या एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होगा। रेलवे ने इसके लिए न्यूनतम 400 किलोमीटर की दूरी तय किया है जिसमे 3AC, करीब 2.40 रुपये प्रति किलोमीटर, और 2AC, करीब 3.10 रुपये प्रति किलोमीटर और 1AC, करीब 3.80 रुपये प्रति किलोमीटर होगी, ध्यान रखे की इन बेस फेयर के अलावा एसी क्लास पर लागू होने वाला GST भी अलग से देना होगा, भले ही आप 400 किलोमीटर से कम का सफर करें, लेकिन चार्ज न्यूनतम दूरी के हिसाब से ही लगेगा
हावड़ा-गुवाहाटी रूट से होगी शुरुआत, पीएम दिखाएंगे हरी झंडी
देश की पहली स्लीपर वंदे भारत हावड़ा-गुवाहाटी रास्ते पर दौड़ने के लिए बिलकुल तैयार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, यह एक ओवरनाइट ट्रेन होगी, जो मौजूदा सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले लगभग 3 घंटे पहले ही अपना सफर पूरा कर लेगी
सुरक्षा और आराम में होगी नंबर-1
यह ट्रेन केवल रफ्तार ही नहीं, बल्कि सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में भी अलग है, इसमें बेहतर कुशन वाली बर्थ, ऑटोमैटिक दरवाजे, कम शोर करने वाले सस्पेंशन यानि कोई भी हो हल्ला आपको सुनाई न के बराबर देगा, और आधुनिक सैनिटेशन सिस्टम दिया गया है, सुरक्षा के लिए इसमें भारत का स्वदेशी कवच सिस्टम लगाया गया है, जो हादसों को रोकने में मदद करेगा, और साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए इमरजेंसी टॉक-बैक की सुविधा भी दी गई है।